अगर गलती से कट जाए चालान तो परेशान होने के बजाय, यहां करें कंप्लेन... बिना 1 रुपये खर्च किए हुए माफ होगा पूरा फाइन

कई बार ऐसा होता है जब हम सुबह उठकर फोन देखते हैं, तो उस पर चालान का मैसेज आया हो। अब ऐसे में हम पिछले दिन का सीन याद करने लग जाते हैं। याद आता है कि ऐसा तो कुछ हुआ ह नहीं कि चालान कट जाए। अगर आपका गलती से कभी चालान कट जाए तो परेशान होने के बजाय eChallan Parivahan वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कंप्लेन कर सकते हैं। नीचे जानिए पूरा प्रोसेस-
image

Wrong Traffic Challan Dispute:पहले जहां ट्रैफिक पुलिस वाहन को रोककर चालान काटते थे। लेकिन वर्तमान में डिजिटलीकरण के चलते चालान कटने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है। लेकिन इसके साथ ही गलतियां होने की संभावना भी बढ़ गई है। कई बार ऐसा होता है कि आप यातायात नियमों का पालन कर रहे होते हैं, फिर भी किसी तकनीकी गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि के कारण आपका चालान कट जाता है। ऐसे में लोग अक्सर घबरा जाते हैं और सोचते हैं कि अब उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। अगर आपका चालान गलती से कट गया है, बता दें कि आप इसके लिए कंप्लेन कर सकते हैं। अब आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहा होगा कि आखिर कहां पर जाकर कंप्लेन कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गलत कटे चालान के लिए कैसे अपील कर सकते हैं। नीचे जानिए पूरा प्रोसेस-

चालान के खिलाफ कंप्लेन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Traffic challan dispute

  • चालान के खिलाफ कंप्लेन करत वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन कंप्लेन तभी करें, जब सच में आपकी गलती न हो। अगर आपने कोई ट्रैफिक रूल्स तोड़ा है और उसी वजह से आपका चालान कटा है, तो आपको बिना किसी देरी के चालान भरें।
  • अगर आप कंप्लेंट फाइल करने जा रहे हैं, तो आपके पास गलत चालान के खिलाफ वाजिफ सबूत होना जरूरी है। साथ ही ये प्रूफ इतने स्पष्ट होने चाहिए कि जब उन्हें पोर्टल पर सबमिट किया जाए, तो चालान की जांच करने वाले अधिकारी को आसानी से समझ आ सके कि आपकी कोई गलती नहीं थी और चालान माफ किया जाना चाहिए।
  • अगर आपके द्वारा दिए गए प्रूफ सॉलिड नहीं होते हैं, तो संभव कंप्लेट कैंसिल होने के साथ ही चालान निरस्त नहीं किया जाएगा और आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-सिर्फ इन लड़कियों को होती है बिना हेलमेट के बाइक-स्कूटी चलाने की इजाजत, ट्रैफिक पुलिस भी नहीं काटती चालान

कैसे करें गलत चालान के लिए कंप्लेन

Wrong traffic fine complaint

  • बिना किसी गलती के अगर आपका चालान कट गया है, तो आप eChallan Parivahan की वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट पर दिख रहे Dispute या शिकायत का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको चालान से जुड़ी सारी जानकारी जैसे कि चालान नंबर, मोबाइल नंबर, या गाड़ी का नंबर भरना होगा।
  • अब यहां पर आपको कुछ ऐसा प्रूफ सबमिट करना होगा, जिससे यह साबित हो सके कि गलत चालान कटा है।
  • आप इसके लिए ट्रैफिक कैमरे की गलती का स्क्रीनशॉट, अपनी लोकेशन का प्रूफ, गाड़ी की फोटो या RC जैसी चीजें सबमिट कर सकते हैं।
  • आप जब ये सारी डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपको अपनी शिकायत की एक आईडी मिल जाएगी। इस आईडी की मदद से आप अपनी शिकायत का स्टेटस कभी भी चेक कर पाएंगे। अगर आपकी शिकायत सही पाई जाती है, तो आपका चालान माफ कर दिया जाएगा और आपको कोई फाइन नहीं देना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें-Traffic Challan Rule: पेंडिंग चालान और बिल से राहत पाने लिए आज अपनाएं ये आसान तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP