आज के दौर में कई बड़ी कंपनियां छंटनी कर रही हैं, जिससे नौकरीपेशा लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। प्राइवेट डॉक्टर-इंजीनियर हो या फिर कोई कम सैलरी वाला एंप्लॉय, हर किसी की नौकरी खतरे में है। ले ऑफ के दौर में हर वर्गर के कर्मचारी को अपनी नौकरी खोने का डर रहता है। ऐसे में, अगर आपको भी अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा है, तो घबराने की बजाय सही रणनीति अपनाने की जरूरत है। यहां हम आपको 5 ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने करियर को सुरक्षित रख सकते हैं।
नई स्किल्स सीखें और खुद को अपग्रेड करें
बदलते समय के साथ अपने स्किल्स को अपडेट करना बहुत जरूरी है। टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री ट्रेंड्स को समझते हुए नई स्किल्स सीखें। आप डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, कोडिंग जैसी स्किल्स सीख सकते हैं। इससे आप मार्केट में ज्यादा डिमांड में रहेंगे।
इसे भी पढ़ें-बिना पैसे खर्च किए इन Skills को सीखकर, बना सकते हैं बेहतरीन करियर...महीने में हो सकती है अच्छी कमाई
अपनी नेटवर्किंग मजबूत करें
कई बार नौकरियां रेफरल के जरिए मिलती हैं, इसलिए अपने प्रोफेशनल नेटवर्क को मजबूत करें। LinkedIn पर एक्टिव रहें, पुराने सहयोगियों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से जुड़े रहें। नए अवसरों की जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन नेटवर्किंग इवेंट्स में हिस्सा लें।
फाइनेंशियल प्लानिंग करें और इमरजेंसी फंड बनाएं
छंटनी के दौर में आर्थिक रूप से सुरक्षित रहना जरूरी है। अपने खर्चों को नियंत्रित करें और कम से कम 6 महीने की सैलरी के बराबर इमरजेंसी फंड तैयार करें। इससे अगर नौकरी छूट भी जाती है, तो आपके पास खुद को संभालने के लिए पर्याप्त समय होगा।
इसे भी पढ़ें-करियर काउंसलर के रूप में मिलेगी नई उड़ान, बस इन 4 स्किल्स पर जरूर करें काम
मल्टीपल इनकम सोर्स पर काम करें
सिर्फ नौकरी पर निर्भर रहने की बजाय अतिरिक्त आय के स्रोत तैयार करें। फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन ट्यूशन, ब्लॉगिंग, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टिंग जैसे ऑप्शंस पर विचार करें। इससे अगर जॉब में कोई अनिश्चितता आती भी है, तो आपको आर्थिक रूप से ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें-Resume Mistakes to Avoid: नई नौकरी मिलने में मुश्किल पैदा कर सकती हैं रिज्यूमे की ये पुरानी डिटेल्स, आज ही करें अपडेट
मेंटल हेल्थ और आत्मविश्वास बनाए रखें
नौकरी जाने के डर से खुद को तनाव में न डालें। पॉजिटिव सोचें, खुद को नई संभावनाओं के लिए तैयार रखें और जरूरत पड़े तो करियर कोचिंग या काउंसलिंग लें। आत्मविश्वास और धैर्य के साथ आप किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों