जूनियर फार्मासिस्ट के 100 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन... यहां जानें जरूरी डिटेल्स

Junior Pharmacist Recruitment 2025: गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ओर से जूनियर फार्मासिस्ट के 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। अगर आपने फॉर्मेसी फील्ड में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो बता दें कि आप 14 जुलाई से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Junior Pharmacist Recruitment details

GSSSB Recruitment 2025:12वीं पास और ग्रेजुएशन करने के बाद आमतौर पर लोग सरकारी नौकरी पर लग जाते हैं। इसके अलावा कुछ स्टूडेंट्स मेडिकल फील्ड की ओर रुख करते हैं। गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ओर से 100 से ज्यादा पदों पर जूनियर फार्मासिस्ट की वैकेंसी निकाली गई है। अगर आप जूनियर फार्मासिस्ट के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो बता दें कि इसके लिए आप 14 जुलाई, 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जूनियर फार्मासिस्ट पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास क्या योग्यता होनी चाहिए।

जूनियर फार्मासिस्ट के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

Main (38)

जूनियर फार्मासिस्ट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी फार्मा और डी फार्मा की डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही कैंडिडेट्स के पास 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी हो। अगर आप किसी और स्टेट से ताल्लुक रखते हैं,तो आपको हिंदी के साथ-साथ गुजराती भाषा की नॉलेज होनी चाहिए। अगर बात करें सिलेक्शन प्रोसेस का तो कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बाकी प्रोसेस के लिए मौका दिया जाएगा।

जूनियर फार्मासिस्ट के लिए कैंडिडेट्स की कितनी होनी चाहिए आयु सीमा?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 28 जुलाई, 2025 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार इन पदों पर 28 जुलाई, 2025 रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

जूनियर फार्मासिस्ट के लिए कैसे करें आवेदन? ( Registration Process Junior Pharmacist Recruitment)

GSSSB Junior Pharmacist Recruitment

  • योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर जाकर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब मिले आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म पर मांगी गई जानकारी को भरने के बाद दोबारा से चेक करें।
  • फॉर्म चेक कर आवेदन शुल्क जमा कर इसका प्रिंट आउट लें।

इसे भी पढ़ें-पहली बार देने जा रही हैं UGC NET की परीक्षा? नोट कर लें सीक्रेट टिप्स, एग्जाम में आएंगे काम

इसआर्टिकलके बारे में अपनी राय भी आप हमेंकमेंटबॉक्समें जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिन्दगीके साथ।

Image Credit-freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP