कंपटीशन और टेक्नोलॉजी की बढ़ती गति को देखते हुए स्टूडेंट्स अपने आपको उन फील्ड्स या कोर्स को करना चाहते हैं, जिससे उनकी ग्रोथ हो सकें। स्टूडेंट्स की डिमांड को देखते हुए तमाम संस्था विभिन्न प्रकार के कोर्स कराते हैं, जिससे आगे भविष्य में ग्रोथ करने का मौका मिल सकें। लेकिन कई बार प्राइवेट संस्था की फीस इतनी ज्यादा होती है, कि कई छात्र उन कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि गूगल डेटा एनालिटिक्स को लेकर फ्री कोर्स करा रहा है। अगर आपने करियर को नई उड़ान और भविष्य की जरूरतों के हिसाब से खुद को तैयार करना चाहते हैं, तो ये फ्री कोर्स आपके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकते हैं। डिजिटल युग में पुरानी दुनिया डेटा पर टिकी हुई है। अब ऐसे में इसे समझने और इसका विश्लेषण करने वालों की मांग तेजी से बढ़ रही है। डेटा एनालिटिक्स का फील्ड उन लोगों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है, जो नंबरों के साथ खेलना और उसे उपयोगी जानकारी निकालना जानते हैं। चलिए जानते हैं कि इन फ्री कोर्स के लिए एडमिशन कैसे पा सकते हैं।
डेटा एनालिटिक्स के फ्री कोर्स कैसे करें?
Google डेटा एनालिटिक्स लोकप्रिय और प्रमुख कोर्स है, जो Coursera प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। डेटा एनालिटिक्स के सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट्स को किसी प्रकार के एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके तहत डेटा एनालिटिक्स की बेसिक बातें, डाटा क्लीनिंग और एनालिसिस, डेटा विज़ुअलाइजेशन R प्रोग्रामिंग भाषा और RStudio का इंट्रो, डेटा स्टोरीटेलिंग और प्रस्तुति कौशल और वास्तविक दुनिया के डेटासेट पर कैपस्टोन प्रोजेक्ट के बारे में बताया जाता है।
एडमिशन कैसे लें?
इस कोर्स एडमिशन के लिए Coursera की वेबसाइट पर Google Data Analytics Professional Certificate सर्च करें। इसके बाद कोर्स पेज पर Financial Aid Available का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरें, जिसमें आपको अपनी फाइनेंसियल कंडीशन और कोर्स क्यों करना चाहते हैं, इसके बारे में बताना होगा। रजिस्ट्रेशन कंफर्म हो जाने पर आप बिना किसी शुल्क के पूरा कोर्स एक्सेस कर सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट डेटा एनालिटिक्स कोर्स
माइक्रोसॉफ्ट डेटा एनालिटिक्स कोर्स करने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल साइट पर विजिट करना होगा। इसके लिए आपको सीधे Microsoft Learn प्लेटफॉर्म पर जाना होगा। यह माइक्रोसॉफ्ट का आधिकारिक लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां आप क्लाउड कंप्यूटिंग (Azure), डेटा एनालिटिक्स, AI, Microsoft Office प्रोडक्ट्स, प्रोग्रामिंग भाषाओं और अन्य तकनीकी स्किल्स से जुड़े हजारों मॉड्यूल और लर्निंग पाथ्स फ्री में सीख सकते हैं। इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आपको बस एक माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाना होता है और फिर आप अपनी पसंद का कोर्स सिलेक्ट करके तुरंत सीखना शुरू कर सकते हैं। कई कोर्सेज पूरे करने पर आपको डिजिटल बैज या कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी मिलते हैं।
पायथन कोर्स के लिए कैसे पाएं एडमिशन
पायथन आज दुनिया की सबसे लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषाओं में से एक है और इसे सीखना आपके करियर के लिए एक बड़ा बूस्ट साबित हो सकता है। इसके लिए आप पायथन के फ्री कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बिना कोई पैसा खर्च किए पाइथन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इनमें से कई प्लेटफॉर्म न केवल आपको वीडियो लेक्चर और कोडिंग एक्सरसाइज प्रदान करते हैं बल्कि कोर्स पूरा होने पर फ्री सर्टिफिकेट भी देते हैं।
इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद 'क्या करें' को लेकर हैं कंफ्यूज? योग में करियर बनाने के लिए बेस्ट हैं ये कोर्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों