Best Courses After 12th in Delhi University:12वीं पास करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का सपना देखते हैं। भला हो भी क्यों न यह यूनिवर्सिटी भारत के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है। यह कॉलेज छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ढेरों अवसर प्रदान करता है। इंटर करने के बाद, छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि वे ग्रेजुएशन में कौन से कोर्स का चुनाव करें, जिससे उनका आगे का भविष्य बेहतर हो सके। बता दें कि DU अपने विविध कोर्स विकल्पों और बेहतरीन फैकल्टी के लिए देशभर में मशहूर है,जो छात्रों को न केवल एकेडमिक नॉलेज प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें प्रोफेशनल तरीके से भी तैयार करते हैं। अब ऐसे में अगर आप आगे की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से करना चाहते हैं, तो इसके लिए सही कोर्स का चुनाव भी करना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि सही कोर्स आपके भविष्य को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाती है।
इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ प्रमुख ग्रेजुएशन कोर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आप 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। हालांकि इन कोर्स का चुनाव करते समय आपको अपनी रुचि, क्षमता और भविष्य के लक्ष्यों को ध्यान में रखना आवश्यक है।
आर्ट्स ऑनर्स के कोर्स के बारे में (Best Arts Course List in Delhi University)
अगर आपका इंटरेस्ट भाषाओं, साहित्य, समाजशास्त्र, इतिहास या राजनीति विज्ञान में है,तो आप आर्ट्स स्ट्रीम से जुड़े कोर्स ऑप्शन को चुन सकती हैं। नीचे हम आपको बीए ऑनर्स कोर्स के ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं-
इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद पैरामेडिकल में बनाना चाहती हैं करियर? जानिए Top 5 कोर्स की लिस्ट
- BA (Hons) English- यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो साहित्य, आलोचनात्मक सोच और लेखन कौशल को विकसित करना चाहते हैं। इसके बाद आप पत्रकारिता, लेखन, शिक्षण या कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन में करियर बना सकते हैं।
- BA (Hons) Political Science- बीए ऑनर्स इन पॉलिटिकल साइंस कोर्स का चयन करके आप राजनीति, इंटरनेशनल रिलेशन और गवर्नेंस सिस्टम के बारे में अच्छी समझ प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट सिविल सेवा, कानून, पत्रकारिता और रिसर्च में करियर बना सकते हैं।
- BA (Hons) Economics- बीए इकोनॉमिक्स करके आप अर्थशास्त्र के सिद्धांतों और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर पकड़ बना सकते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए एक बेहतर विकल्प है, जो फाइनेंस, बैंकिंग, डेटा एनालिसिस या रिसर्च में करियर बनाना चाहते हैं।
- BA (Hons) Psychology- अगर आप ग्रेजुएशन बीए ऑनर्स साइकोलॉजी में करते हैं, तो इसके तहत साइकोलॉजी ह्यूमन बिहेवियर और मेंटल प्रोसेस के बारे में पढ़ाया जाता है। यह कोर्स काउंसलिंग, HR, रिसर्च और शिक्षा के क्षेत्र में करियर के अवसर प्रदान करता है।
कॉमर्स कोर्स से जुड़े ऑप्शन (Best Commerce Course List in Delhi University)
- कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए DU में कई ऐसे कोर्स हैं जो उन्हें बिजनेस और फाइनेंस की दुनिया के लिए तैयार करते हैं। अब ऐसे में अगर आप फाइनेंस की दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए कोर्स को चुन सकते हैं-
- B.Com (Hons)- अगर आप कॉमर्स फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह DU के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित कोर्स में से एक है। यह अकाउंटिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग और बिजनेस लॉ का व्यापक ज्ञान प्रदान करता है। इसके बाद बैंकिंग, फाइनेंस, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और मैनेजमेंट के क्षेत्र में ढेरों अवसर मिलते हैं।
- B.B.A (FIA) / BBE / BMS- ये कोर्स मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की गहरी समझ प्रदान करते हैं। जो छात्र उद्यमिता, कॉर्पोरेट मैनेजमेंट या फाइनेंस में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये कोर्स बहुत उपयोगी हैं।
साइंस के फील्ड के लोकप्रिय कोर्स (Best Science Field Course List in Delhi University)
- BSc (Hons) Computer Science- यह उन छात्रों के लिए है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी या IT सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं।
- BSc (Hons) Physics / Chemistry / Mathematics- ये पारंपरिक विज्ञान पाठ्यक्रम छात्रों को रिसर्च, शिक्षण या विभिन्न उद्योगों में तकनीकी भूमिकाओं के लिए तैयार करते हैं।
- BSc (Hons) Botany / Zoology / Microbiology / Biochemistry- जीव विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए ये कोर्स रिसर्च, फार्मास्युटिकल उद्योग, बायोटेक्नोलॉजी और शिक्षण में अवसर प्रदान करते हैं।
- B.Tech (Information Technology & Mathematical Innovation)- यह कोर्स छात्रों को टेक्नोलॉजी और गणितीय मॉडलिंग के संयुक्त क्षेत्र में प्रशिक्षित करता है, जिससे वे डेटा साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और एनालिटिक्स में करियर बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद ग्रेजुएशन में नहीं लिया एडमिशन? Web Development के ये 5 कोर्सेज बना सकते हैं करियर को बेहतर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों