करियर स्विच करते समय नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

 जीवन के किसी भी मोड़ पर हमें ऐसा लग सकता है कि अब हमें करियर स्विच करने की जरूरत है। हालांकि, इस दौरान हमें कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए, जिससे हमें बाद में पछताना ना पड़े। 

career switch

जब करियर से जुड़े फैसलों की बात आती है तो हम सभी को थोड़ा साहसी होना बेहद जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी फील्ड को चुनते हैं और उसमें हमें वह ग्रोथ नहीं मिलती है, जो वास्तव में मिलनी चाहिए। ऐसे में हमें लगने लगता है कि हमें अपना करियर स्विच कर देना चाहिए।

हो सकता है कि पहली बार आप खुद के लिए एक सही करियर ऑप्शन का चयन ना कर पाएं। ऐसे में करियर स्विच करना यकीनन एक बेहतर उपाय है। हालांकि, करियर स्विच करते समय यह जरूरी है कि आप अपने निर्णय के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतें। कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी जॉब या फील्ड चैलेंजेस से परेशान होकर जल्दबाजी में करियर स्विच कर लेते हैं और फिर बाद में पछताते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको करियर स्विच करते समय की जाने वाली कुछ कॉमन मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए-

नौकरी की जगह करियर ही छोड़ देना

career mistakes

जब लोग काम से नाखुश होते हैं, तो वे अक्सर मान लेते हैं कि वे गलत करियर में हैं। ऐसे में वे अपने करियर को ही स्विच कर लेते हैं। हालांकि आपको यह समझने की जरूरत है कि हर कंपनी या ऑफिस में कुछ समस्याएं होती हैं। करियर स्विच करना इसका समाधान नहीं है। हो सकता है कि आपने सही करियर चुना हो, लेकिन आप गलत कंपनी में हों। इसलिए, अपने करियर को स्विच करने से पहले यह जानने की कोशिश करें कि आपकी नौकरी में ऐसा क्या है जो आपको परेशान करता है। अगर आप वर्क लाइफ बैलेंस नहीं कर पा रहे हैं या फिर आपकी कलीग्स के साथ नहीं बनती है तो ऐसे में आप करियर बदलने के बजाय नौकरी बदलने पर फोकस करें।

इसे भी पढ़ें: करियर चुनते समय भूलकर भी ना करें यह गलतियां

सही तरह से होमवर्क न करना

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने आसपास किसी सफल व्यक्ति को देखते हैं और यह सोचते हैं कि वह करियर ही हमारे लिए भी सही रहेगा। अगर आप इस एटीट्यूड के साथ करियर स्विच करते हैं तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते। यकीनन नए करियर को लेकर आपको पॉजिटिव रहना चाहिए। लेकिन फिर भी स्विच करने से पहले सही तरह से रिसर्च करना बेहद जरूरी है। अन्यथा बाद में आपको बहुत अधिक हानि उठानी पड़ सकती है।

अपने स्किल्स को नजरअंदाज करना

skills

हर फील्ड में सक्सेसफुल होने के लिए कुछ खास तरह के स्किल्स की जरूरत होती है। सााथ ही, हर फील्ड की अपनी कुछ चुनौतियां होती हैं। इसलिए, जब भी आप करियर स्विच करने के बारे में विचार करें तो पहले अपने स्किल्स को पहचानें और यह जानने का प्रयास करें कि आपके अनुसार कौन-कौन से फील्ड में हाथ आजमा सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और एकदम से किसी नए फील्ड में कदम रखते हैं तो आपके लिए चीजों को समझना व मैनेज करना अधिक मुश्किल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: जॉब में रहते हुए ये गलतियां पड़ जाएंगी आपकी नौकरी पर भारी

गाइडेंस को नजरअंदाज करना

कई बार खुद से ही अपने करियर को स्विच करने की गलती करने लगते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके लिए सफलता का स्वाद चखना लगभग असंभव हो जाता है। इसलिए, अगर आप करियर स्विच कर रहे हैं तो अपने लिए मेंटर की तलाश जरूर करें। ऐसे लोगों का साथ पाने की कोशिश करें, जो उस फील्ड में सफल हों या फिर उसकी गहन जानकारी रखते हों। सही गाइडेंस आपको बहुत आगे ले जा सकती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP