बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद अब बच्चों को रिजल्ट का इंतजार है। यह इंतजार धीरे-धीरे खत्म भी हो रहा है । सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास का रिजल्ट आउट हो चुका है और अब दूसरे बोर्ड के रिजल्ट भी जल्द ही आउट होने वाले हैं। मगर 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हो चुके बच्चों के आगे अब लाइफ का एक नया फेज शुरु होने जा रहा है। स्कूल डेज की तरह अब उन्हें टीचर्स सब्जेक्ट का चुनाव करने में मदद नहीं करेंगे क्योंकि अब अपने करियर को कौन सी दिशा देनी है इसका फैसला उनके खुदके हाथों में है। ऐसे में 12वीं के बाद किसी स्ट्रीम और विषय में करियर का बनाना है इस बात को लेकर बच्चों में बहुत कंफ्यूजन है। हालाकि जिस विषय में बच्चे की अच्छी पकड़ है और अच्छे नंबर आए हैं बच्चों को उसी दिशा में करियर का ढालने की कोशिश करनी चाहिए फिर भी विषय के साथ-साथ बच्चे कौन सा कोर्स चुने इसके लिए वे अपने जोडिएक साइन की थोड़ी मदद ले सकते हैं। दरअसल आपकी राशि बाता देगी कि आपको 12वीं के बाद कौन से कोर्स का चुनाव करना चाहिए। तो चलिए इस बारे में जानते हैं।
इस राशि के बच्चे वाइब्रेंट, स्ट्रॉन्ग विल पावर, आउटस्पोकन और महत्वाकांक्षी होते हैं। ऐसे बच्चों में सेल्फ मोटिवेशन पावर भी होती है। उनमें बचपन से ही लीडर बनने की क्वालिटी होती है। इसके साथ ही उन्हें हमेशा बड़ा सोचने की आदत होती है। इसलिए अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रहे हैं तो आप बीबीए और उसके बाद एमबीए की तैयारी करें। आपका करियर मार्केटिंग, सेल्स में अच्छा बन सकता है या फिर आप अपना कोई बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं।
इस राशि के बच्चे गंभीर स्वभाव के होते हैं और अपने करियर को लेकर काफी सीरियस होते हैं। इन बच्चों की बेस्ट बात यह है कि यह थोड़ा भी टाइम वेस्ट करने में विश्वास नहीं रखते। इनको तकनीक से काफी प्यार होता है। इस लिए इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना इनके लिए बेस्ट ऑप्शन है। वैसे इस राशि के कुछ बच्चों को आराम का जीवन बिताना पसंद होता है इसलिए वे सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं और लॉ या सीए जैसे कोर्स की तरफ भी उनका रुझान होता है।
इस राशि के बच्चे बेहद इंटेलिजेंट होते हैं और हमेशा अपना बेस्ट करने की सोचते हैं। इसके साथ इन बच्चों में गजब की नॉलेज और क्रिएटिविटी होती है। अपनी इन क्वालिटीज को यह बच्चे जर्नालिज्म, मीडिया या एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इस राशि के बच्चे साइंस लवर होते हैं और नर्सिंग, थेरेपी और साइकोलॉजी जैसे विषयों से इन्हें खास लगाव होता है। खाली वक्त में भी यह बच्चे साइंस से जुड़ी चीजों को ही पढ़ना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपके शौक भी मिलते जुलते हैं तो आपके लिए यह स्ट्रीम बैस्ट है।
इस राशि के बच्चों को घूमने फिरने का और नए लोगों से बात करने का नई चीजों को देखने और जानने का बड़ा शौक होता है। यदि विषय की बात करें तो इन्हें किताबी पढ़ाई में जरा भी इंट्रेस्ट नहीं हेाता है। इसलिए ऐसे बच्चों को ट्रैवल, इंटरटेनमेंट और पब्लिक रिलेशन जैसे कोर्स में करियर बनाना चाहिए।
इस राशि के बच्चों की मैथ्स बहुत अच्छी होती है और साथ ही उनकी कैलक्युलेशन पावर भी बहुत अच्छी होती है। ऐसे बच्चे मैथ्स, अकाउंट्स, बैंकिंग और बिजनेस लॉ जैसे सब्जेक्स में बेस्ट स्कोर करते हैं। इसलिए इन बच्चों को सीए या अकाउंटेंसी से जुड़े कोर्सेज में आगे बढ़ना चाहिए।
इस राशि के बच्चे बेहद आर्टिस्टिक व्यू के होते हैं। आर्ट से इनका खास लगाव होता है मगर इन्हें तकनीक से भी उतना ही जुड़ाव होता है इसलिए ऐसे बच्चों को आर्ट और तकनीक कॉम्बीनेशन वाले फील्ड यानी आर्कीटेक्चर के कोर्स में दाखिला लेना चाहिए।
इस राशि के बच्चों का रुझान मैडिकल में ज्यादा होता है और वे हमेशा साइंटेस्ट, डॉक्टर और सर्जन बनने के ख्वाब देखते हैं। ऐसे बच्चे दिमाग से भी तेज होते हैं। रिसर्च करना, इनवेस्टिगेशन करना इन्हें बहुत पसंद होता है ।
इस राशि के बच्चों को उंची उड़ान भरना बहुत पसंद होता है। इन बच्चों तकनीक से भी उतना ही लगाव होता है। वैसे तो यह बचचे पोलिटिक्स, पब्लिकरिलेशन की फील्ड में भी अच्छा काम कर सकते हैं मगर यह बच्चे अगर थोड़ी महनत कर लें तो यह पायलट भी बन सकते हैं।
इस राशि के बच्चों को बैंकिंग के क्षेत्र में जाना चाहिए क्योंकि यह बच्चे दिमाग से बहुत अच्छे होते हैं और हमेशा आराम की नौकरी करना चाहते हैं। मैथ्स जैसे विषय में उनकी पकड़ भी बहुत अच्छी होती है। इसलिए इन्हें 12वीं क्लास के बाद बैंकिंग की पीरक्षा की तैयारी करनी चाहिए।
इस राशि के बच्चों को आर्ट और म्यूजिक से लगाव होता है। इन बच्चों को इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए कई बच्चे 12वीं के बाद परिवार वालों के प्रेशर में आर्ट विषय नहीं लेते मगर उनका मन हमेशा कला के क्षेत्र में जाने का ही करता है और ऐसे बच्चे को अपने पैशन की ओर ही बढ़ना चाहिए नाकि लोगों के कहे अनुसार चलना चाहिए।
इस राशि के बच्चे क्रिएटिव और आर्ट लवर होते हैं। पेंटिंग करना इनका शौक हाता है जिसे यह पेशे में बदलने के सपने देखते हैं। ऐसे बच्चों को 12वीं के बाद आर्ट में डिग्री कोर्स करना चाहिए और एनिमेशन की फील्ड में आगे बढ़ना चहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।