image

Aaj Ka Tula Rashifal 12 October 2025: आज तुला राशि की महिलाओं के धैर्य की मृगशिरा नक्षत्र लेगा परीक्षा, सप्तमी तिथि देगी जीवन को नई दिशा, पढ़ें कैसा रहेगा आपका दिन

आज तुला राशि की महिलाएं मिथुन राशि में स्थित चंद्रमा के प्रभाव से कई मामलों को संभालने में व्यस्त रहेंगी। दिन की शुरुआत में मृगशिरा नक्षत्र धैर्य की परीक्षा ले सकता है, लेकिन आर्द्रा नक्षत्र के बाद संवाद और निर्णय स्पष्ट होंगे। षष्ठी तिथि पुराने कामों में सुधार की मांग करेगी, जबकि सप्तमी तिथि नई दिशा दिखाएगी। जानें कैसा रहेगा आज का पूरा दिन।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-12, 07:10 IST

तुला राशि की महिलाएं आज चंद्रमा के मिथुन राशि में होने से कई विषयों को एक साथ संभालने में व्यस्त रहेंगी। मृगशिरा नक्षत्र 01:36 बजे तक धैर्य की परीक्षा ले सकता है, फिर आर्द्रा नक्षत्र संवाद में स्पष्टता की मांग करेगा। षष्ठी तिथि 02:16 बजे तक पुराने कामों में सुधार लाने का समय है, सप्तमी तिथि नई दिशा दिखाएगी। वरियान योग 10:55 बजे तक सहजता लाएगा, लेकिन परिघ योग दोपहर के बाद हल्की बेचैनी दे सकता है। छोटी बातों को तूल न दें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?

आज तुला राशि का प्रेम राशिफल (Libra Love Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज बातों को लंबा घुमाने की बजाय सीधे मुद्दे पर आएं। प्रेम जीवन में किसी विषय को लेकर बार बार सोचने की बजाय सामने रख दें। किसी की सोच को पढ़ने के बजाय उससे पूछें कि वह क्या चाहता है। अगर किसी जवाब की तलाश है तो आज उसके लिए सीधा सवाल ज़रूरी होगा। घर में किसी निर्णय को लेकर असमंजस हो तो किसी तीसरे से राय न लें। जो सोच रही हैं, वही कहें। आज अनुमान नहीं लगाना है, केवल पूछना है। जवाब आने के बाद ही अगली बात सोचें।

libra daily horoscope

आज तुला राशि का करियर राशिफल (Libra Career Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज हर घंटे के काम के बाद 3 मिनट का छोटा ब्रेक ज़रूर लें। कुर्सी से उठें, टहलें या आंखें बंद करें। अपने शरीर को एक जैसी स्थिति में न रखें। ब्रेक के दौरान मेल या फोन न देखें। एक समय तय करें, चाहे अलार्म लगाना पड़े। इन छोटे ब्रेक्स से आपके काम की गति बनी रहेगी और दिन के अंत में थकान नहीं होगी। किसी के साथ काम करते समय भी अगर आप थकी महसूस करें, तो रुककर कहें कि आप थोड़ी देर में वापस आती हैं।

आज तुला राशि का आर्थिक राशिफल (Libra Money Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं, आज ट्रैवल में थोड़ा बदलाव लाएं-कैब के बजाय मेट्रो, बस या शेयर राइड जैसे विकल्प अपनाएं। जितना खर्च रोज़ के सफर में हो रहा है, उसमें कटौती का साफ मौका दिखे तो तुरंत लें। साथ ही किसी लॉन्ग टर्म निवेश को आज रिव्यू करें और जरूरत हो तो उसमें योगदान बढ़ाएं। ट्रैवल की बचत को खाते में पेंडिंग न रखें, उसे एक निश्चित निवेश की तरह ट्रीट करें। आज ही एक तारीख तय करें जिससे हर महीने ये सेविंग निवेश में तब्दील हो जाए।

आज तुला राशि की सेहत (Libra Health Horoscope Today)

आज दांत और जबड़े के आसपास खिंचाव हो सकता है, विशेषकर अगर आप दिनभर कुछ चबाने की आदत में हैं। मूंगफली, ड्रायफ्रूट्स और हार्ड स्नैक्स से परहेज करें। दांतों पर सीधा गरम या ठंडा स्पर्श न होने दें। गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करें। जबड़े को हल्का खोलना और बंद करना आज की कसरत रहेगी। मुंह के चारों तरफ उंगलियों से हल्का दबाव देने से रक्त संचार सुधरेगा।

आज तुला राशि के उपाय (Libra Remedies Today)

तुला राशि की महिलाएं आज गुलाब के फूलों को जल में प्रवाहित करें और “ॐ नमो नारायणाय” का 12 बार जप करें। यह उपाय रिश्तों में सौहार्द बढ़ाएगा और मन हल्का रहेगा।
आज का शुभ रंग गुलाबी है और लकी नंबर 4 है।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;