बिहार लोक सेवा आयोग तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती एग्जाम को 19 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित कराने जा रहे है। इस परीक्षा का प्रवेश पत्र कई दिन पहले जारी किया जा चुका है, जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे बीपीएसी की ऑफिशियल साइट bpsc.bih.nic.in पर इसे प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण का एक बार पेपर लीक हो चुका है, जिसके बाद से दोबारा से आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा को लेकर कई बड़े बदलाव और नियम बनाएं गए हैं।
परीक्षा प्रश्न पत्र को लेकर बनाएं गए ये नियम
बीपीएससी के अध्यक्ष मनु रवि भाई परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एग्जाम की तैयारी के बारे में जानकारी दी। बता दें कि परीक्षा का आयोजन राज्य के 27 जिलों में 404 सेंटर्स पर कराया जाएगा। प्रश्न पत्र को एग्जाम सेंटर पर पहुंचाने के लिए मॉर्डन टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा जाएगा। इसके आगे उन्होंने आगे बताया कि एग्जाम में प्रश्न पत्र के कई सेट तैयार किए जाएंगे।
जानें कितने शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी परीक्षा?
बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक एक शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। वहीं 22 जुलाई को होने वाले एग्जाम को दो शिफ्ट में कराया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
- शिक्षक भर्ती में हिस्सा लेने वाले परिक्षार्थी क एग्जाम सेंटर पर तय समय से एक घंटा पहले पहुंचना होगा।
- देर से आने पर अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
- अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड, फोटो, आईडी कार्ड के साथ अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाना होगा।
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन और किसी प्रकार का सामान ले जाने की सख्त मनाही है। पकड़े जाने पर परीक्षा केंद्र से बाहर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम डेट आई सामने, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों