herzindagi
What is the criteria for BPSC Tre  exam date

बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा में होने वाले हैं शामिल, तो इन बातों का रखें ध्यान

BPSC TRE 3.0 : बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का दोबारा से एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। पेपर लीक समस्या को देखते हुए इस परीक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-17, 13:18 IST

बिहार लोक सेवा आयोग तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती एग्जाम को 19 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित कराने जा रहे है। इस परीक्षा का प्रवेश पत्र कई दिन पहले जारी किया जा चुका है, जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे बीपीएसी की ऑफिशियल साइट bpsc.bih.nic.in पर इसे प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण का एक बार पेपर लीक हो चुका है, जिसके बाद से दोबारा से आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा को लेकर कई बड़े बदलाव और नियम बनाएं गए हैं।

परीक्षा प्रश्न पत्र को लेकर बनाएं गए ये नियम

Bihar Teacher exam Phase

बीपीएससी के अध्यक्ष मनु रवि भाई परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एग्जाम की तैयारी के बारे में जानकारी दी। बता दें कि परीक्षा का आयोजन राज्य के 27 जिलों में 404 सेंटर्स पर कराया जाएगा। प्रश्न पत्र को एग्जाम सेंटर पर पहुंचाने के लिए मॉर्डन टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा जाएगा। इसके आगे उन्होंने आगे बताया कि एग्जाम में प्रश्न पत्र के कई सेट तैयार किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- बिहार कांस्टेबल का एडमिट कार्ड जारी, इस दिन आयोजित कराई जाएगी परीक्षा

जानें कितने शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी परीक्षा?

बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक एक शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। वहीं 22 जुलाई को होने वाले एग्जाम को दो शिफ्ट में कराया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान 

  • शिक्षक भर्ती में हिस्सा लेने वाले परिक्षार्थी क एग्जाम सेंटर पर तय समय से एक घंटा पहले पहुंचना होगा।
  • देर से आने पर अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। 
  • अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड, फोटो, आईडी कार्ड के साथ अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाना होगा।
  •  इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन और किसी प्रकार का सामान ले जाने की सख्त मनाही है। पकड़े जाने पर परीक्षा केंद्र से बाहर किया जा सकता है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम डेट आई सामने, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Herzindagi

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।