
Bihar Police Constable Recruitment 2025 Eligibility: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल CSBC ने बिहार पुलिस कांस्टेबल 2025 के 19 हजार से ज्यादा पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। बिहार पुलिस CSBC कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 18 मार्च, 2025 को ओपन कर दी गई थी। वहीं अंतिम तारीख 24 अप्रैल तय की गई है। बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 18 अप्रैल, 2025 थी। अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कांस्टेबल 2025 भर्ती से संबंधित आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता और अन्य सभी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

केंद्रीय चयन पार्षद ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19,838 पदों पर आवेदन जारी किया है। ये भर्तियां बिहार के विशेष सशस्त्र पुलिस में की जाएगी। भर्ती के दौरान दिए जाने वाले आरक्षण का लाभ बिहार के रहने वाले मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के पुरुष और महिला अभ्यर्थी अन-रिजर्वड कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो 25 अप्रैल,2025 तक ऑफिशियल साइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

बिहार कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से 12वीं पास की मार्कशीट या बिहार मदरसा बोर्ड से जारी मौलवी का प्रमाणपत्र या इसके अलावा बिहार संस्कृत बोर्ड से आचार्य का सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त, 2025 के आधार पर किया जाएगा।
बिहार कांस्टेबल के लिए सामान्य /ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / अन्य राज्य के उम्मीदवार के लिए 675 रुपये वहीं एससी/एसटी 180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान कैंडिडेट्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या केवल ई-चालान मोड के माध्यम से ऑफलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Police में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन... यहां जानें पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।