वे उम्मीदवार जो लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। यह खबर उनके लिए गुड न्यूज साबित हो सकती है। बता दें कि बिहार में एक और नई भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। यह वैकेंसी बिहार पंचायती राज विभाग ने टेक्निकल असिस्टेंट के 900 से अधिक पदों पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://zp.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। अगर आप भी बिहार जिला परिषद टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए योग्यता, आयु सीमा, आखिरी तिथि और आवेदन के बारे में जरूरी डिटेल्स जानना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको इस भर्ती से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
Bihar PRD वैकेंसी के कितने पदों पर होगी भर्ती?
बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने इसके बारे में हाल ही में घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की थी। इस सूचना के अनुसार राज्य सरकार विभागीय योजनाओं के सफल संचालन और प्रभावी प्रबंधन के लिए तकनीकी सहायक के कुल 942 रिक्त पदों पर भर्ती करने वाला है। बिहार जिला परिषद तकनीकी सहायक के लिए अधिसूचना और आमंत्रित ऑनलाइन आवेदन पत्र उम्मीदवार 26 मई 2025 से 25 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार के पंचायती राज विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए योग्यता
असिस्टेंट टेक्निकल के पदों पर जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। इस पद के लिए फ्रेशर कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं यानी किसी प्रकार के वर्क एक्सपीरियंस को लेकर किसी प्रकार की कोई मांग नहीं है। बता दें कि निकाले गए कुल पदों में 40 प्रतिशत पोस्ट राज्य के पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से पढ़े हुए कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व है।
टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा
टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होना अनिवार्य है। इसके ऊपर वाले उम्र वाले कैंडिडेट्स को आरक्षित वर्गो के नियमानुसार छूट दी जाएगी
कैसे करें टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन?
- बिहार पंचायती राज विभाग टीए पद भर्ती 2025 पदों पर आवेदन करने के लिए https://zp.bihar.gov.in/ पर जाएं।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए, आपको पहले पंजीकरण करना होगा।
- लॉग इन करने के लिए,अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।
- आवेदकों को किसी भी नौकरी के लिए केवल एक ही आवेदन पूरा करना चाहिए।
- आवेदन पूरा हो जाने के बाद, इसे ड्राफ्ट के रूप में सहेजने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आप आवेदन पत्र को ड्राफ्ट के रूप में प्रिंट कर सकते हैं।
- कृपया सुनिश्चित करें कि उन्हें जमा करने से पहले आपके द्वारा दर्ज की गई डिटेल्स सही हैं। अंतिम सबमिशन के बाद कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।
- अंतिम सबमिशन के बाद आवेदन आईडी जनरेट की जाएगी।
- सफलतापूर्वक सबमिट किए गए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करें।
इसे भी पढ़ें-कोचिंग की नहीं पड़ेगी जरूरत, NEET-PG में सफल होने के लिए अपनाएं ये 5 सेल्फ-स्टडी टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों