बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB ने मार्च 2025 को कक्षा 12वीं का रिजल्ट अनाउंस किया था। साल 2024-25 सेशन में 12 लाख से ज्यादा छात्रों ने बिहार बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें से 86.5 फीसदी यानी लगभग 11 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, कुछ ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं जो पास नहीं हो पाए हैं या फिर उनकी किसी एक सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट आई है।
अगर आप भी एक या दो किसी सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं या फिर 33 परसेंट से कम नंबर आए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, क्योंकि बिहार बोर्ड फेल या कम नंबर से पास होने वाले स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करता है, जिससे असफलता को सफलता में बदला जा सकता है। इतना ही नहीं, बिहार बोर्ड की तरफ से पेपर री-चेकिंग की सुविधा भी मिलती है। जिसमें आप अपनी आंसर शीट रीओपन करवा सकते हैं और नंबरों की जांच दोबारा करा सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट का पेपर के लिए फॉर्म और री-चेकिंग का क्या प्रोसेस है।
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में अगर आप एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं, तो कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं। कंपार्टमेंट का एग्जाम देने के लिए आपको 700 से 1000 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा। आइए, यहां जानते हैं कि कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कैसे किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में इस बार लड़कियों ने मारी बाजी, जानें पिछले 5 सालों के टॉपर्स और उनके मार्क्स
कंपार्टमेंट एग्जाम के एप्लीकेशन के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर biharboardonline.gov.in पर विजिट करें।
होमपेज पर BSEB स्क्रूटनी 2025 पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन पैनल ओपन होने पर एग्जाम टाइप और डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करें। इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स सब्मिट करें।
रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और फिर जरूरी डिटेल्स भरें। इसके बाद फीस जमा करने के बाद फॉर्म जमा करें।
यह विडियो भी देखें
कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए फॉर्म 1 अप्रैल 2025 से 8 अप्रैल 2025 तक भरे जा सकते हैं। इसके बाद एग्जाम अप्रैल के आखिरी के आखिरी तक हो सकते हैं। एग्जाम के बाद बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट का रिजल्ट 31 मई 2025 तक अनाउंस किया जा सकता है।
अगर आपको लगता है कि आपका पेपर अच्छा गया था और आप फेल नहीं हो सकते हैं या फिर आपके नंबर कम नहीं आ सकते हैं, तो आंसर शीट री-चेक भी करवाई जा सकती है। इसके लिए भी आपको बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन के बाद उन सब्जेक्ट्स का सिलेक्शन करना होगा जिनकी आंसर शीट रीचेक करवानी है। सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको रीचेक फीस जमा करानी होगी। यह फीस 200 से 300 रुपये एक सब्जेक्ट की आंसर शीट के लिए हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: 12वीं के बाद करें ये 5 डिप्लोमा कोर्सेज, मिल सकती है अच्छी सैलरी वाली नौकरी
आंसर शीट री-चेक प्रोसेस में आपकी कॉपी को फिर से खोला जाता है और उसमें हर जवाब को दोबारा चेक किया जाता है। ऐसे में कई बार स्टूडेंट्स के मार्क्स बढ़ भी जाते हैं और कई बार कम भी हो जाते हैं। इसलिए, अगर आप कॉपी री-चेक करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो सोच समझकर ही फैसला लें।
वहीं, अगर आप एक या दो सब्जेक्ट से ज्यादा में फेल हैं तो कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको अगले साल दोबारा बोर्ड की परीक्षा देनी होगी। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स स्कूल से संपर्क करें और अगले साल की परीक्षा में किस तरह से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है, इसकी जानकारी लें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।