herzindagi
Bihar Board Result 2025 Topper Prize Money

क्या बिहार बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को मिलने वाले इनाम पर लगेगा टैक्स? जान लीजिए क्या है नियम

Bihar Board Result 2025 Topper Prize Money:  इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा में 86.50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। सभी में मन में सवाल है कि क्या बिहार बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को मिलने वाले इनाम पर लगेगा टैक्स?
Editorial
Updated:- 2025-03-27, 13:59 IST

Is Bihar Board Result 2025 Topper Prize Money Taxable: बिहार बोर्ड 2025 कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। 25 मार्च को कक्षा 12वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था। इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा में 86.50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा रिजल्ट में टॉपर्स की लिस्ट में लड़कियों का ही दबदबा रहा। इस साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB ने टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले 12वीं के छात्रों के लिए पुरस्कार राशि दोगुनी की है। 

प्रिया जायसवाल इस साल पूरे बिहार बोर्ड में रैंक 1 पर हैं।  उन्होंने परीक्षा में 484 नंबर हासिल किए। वहीं, दूसरे स्थान पर अरवल के पहने वाले आकाश कुमार हैं। इस बार टॉपर्स के लिए इनाम राशि बढ़ा दी गई है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि क्या टॉपर्स को मिलने वाले इनाम की राशि पर भी टैक्स लगेगा? आइए जानें, बिहार बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को मिलने वाले इनाम पर टैक्स लगेगा या नहीं?

यह भी देखें- BSEB Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट SMS और डिजीलॉकर के जरीए भी कर सकते हैं चेक, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

किस टॉपर को कितना मिलेगा इनाम?

How much reward will each topper get

इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने वाले छात्रों को 2 लाख रुपये नकद राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। वहीं, दूसरा स्थान हासिल करने वाले टॉपर को इनाम राशि 1.5 लाख रुपये दी जाएगी। तीसरे स्थान हासिल करने वाले टॉपर को 1 लाख रुपये की नगद राशि दी जाएगी। 

क्या छात्रों के इनाम पर भी लगता है टैक्स?

इस वक्त सभी के मन में यही सवाल है कि क्या बिहार बोर्ड परीक्षा 12वीं के टॉपर्स को मिलने वाली इनाम की राशि पर भी टैक्स लगेगा। बता दें कि किसी भी तरह के इनाम में मिली राशि को 'अन्य स्रोत से आय' के तौर पर देखा जाता है। इसे टीडीएस कहा जाता है। 

यह विडियो भी देखें

बच्चों की इनकम पर टैक्स

आयकर अधिनियम के सेक्शन 64(1A) के तहत यदि कोई नाबालिग कमाई करता है, तो इसे खुद टैक्स नहीं चुकाना होता, बल्कि इसे माता-पिता के टैक्स स्लैब  में गिना जाता है। माता-पिता में जिनकी भी आय सबसे ज्यादा है बच्चे की इनकम को उसी में क्लब कर दिया जाता है और उसी के हिसाब से टैक्स देना होता है।

कितनी कमाई पर नहीं लगता टैक्स?

On how much income there is no tax

इनकम टैक्स के सेक्शन 10(32) के मुताबिक, अगर 18 साल से कम का कोई बच्चा हर महीने 1500 रुपये कमाता है, तो उसे टैक्स नहीं देना होता। 1500 से ऊपर की कमाई होने पर उसे माता-पिता की कमाई से जोड़कर कर योग्य माना जाता है। यदि बच्चा लॉटरी में कोई पैसा जीतता है, तो उससे टीडीएस काटा जाता है। इस तरह की राशि पर 10 फीसदी सरचार्ज और 4 फीसदी सेस चार्ज लगता है।

यह भी देखें- Bihar Board 12th Topper List 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में इस बार लड़कियों ने मारी बाजी, जानें पिछले 5 सालों के टॉपर्स और उनके मार्क्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।