BHU Clerk Recruitment2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर आवेदन जारी किया है। इच्छुक और योग्य जिन् उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वह 30 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल निर्धारित की गई थी, जो किन्हीं कारणों वश बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। आवेदन करने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bhu.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद हार्ड कॉपी को डाउनलोड कर 5 मई तक भेजना होगा। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको आवेदन पत्र भेजने के पते से लेकर आवेदन शुल्क और योग्यता के बारे में बताने जा रहे हैं।
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क ग्रुप सी के लिए योग्यता
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क ग्रुप सी पदों पर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन सेकंड क्लास के साथ किसी प्रमाणित संस्थान से ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में कंप्यूटर पर कम से कम छह महीने का ट्रेनिंग
- एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा
- स्किल टेस्ट में कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट- इस टेस्ट को पास करने के लिए अंग्रेजी के लिए 30 मिनट शब्द, हिंदी के लिए 20 शब्द मिनट की टाइपिंग स्पीड
इसे भी पढ़ें-NEET 2025 Admit Card: नीट परीक्षा सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, जानें कब आ सकता है एडमिट कार्ड
जूनियर क्लर्क ग्रुप सी के लिए पोस्ट और आयु सीमा
वैकेंसी के लिए कुल 80 पद अनारक्षित किए गए हैं, जिसमें 28 एससी, 13 एसटी, 20 पद ईडब्ल्यूएस,50 ओबीसी और 8 दिव्यांग वर्ग के लिए अनारक्षित है।
जूनियर क्लर्क ग्रुप सी पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 18-30 वर्ष, एससी एसटी के लिए 18-35 वर्ष और ओबीसी के लिए 18-33 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु गणना 17 अप्रैल, 2025 के आधार पर किया जाएगा।
जूनियर क्लर्क ग्रुप सी के लिए आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला वर्ग को आवेदन शुल्क शून्य है। आवेदन फॉर्म भरते समय दस्तावेजों को स्कैन कर उसकी प्रतियां अपलोड करें। इसके साथ ही पासपोर्ट फोटो और हस्ताक्षर जेपीजी फाइल में, साथ ही प्रत्येक फाइल का आकार 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसकी प्रति यानी हार्ड कॉपी और जरूरी दस्तावेजों को नीचे दिए गए पते पर पोस्ट के जरिए भेजें। किसी प्रकार की समस्या होने पर recruitment@bhu.ac.in पर मेल कर सकते हैं।
ऑफिस ऑफ दि रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल, होल्कर हाउस, बीएचयू, वाराणसी-221005 यूपी
इसे भी पढ़ें-IIT और IIIT में क्या अंतर है? जानिए एलिजिबिलिटी से लेकर एडमिशन प्रोसेस तक सबकुछ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों