Career Options After 12th Maths:अगर आपने 12वीं मैथ्स स्ट्रीम से की है और अब सोच रहे हैं कि आगे क्या करें, तो यह समय बहुत महत्वपूर्ण है। मैथ्स एक ऐसा विषय है जो आपके लिए कई शानदार करियर ऑप्शन खोलता है। चाहे आप टेक्निकल फील्ड में जाना चाहते हों, रिसर्च में इंटरेस्ट रखते हों या फिर कॉरपोरेट सेक्टर में अच्छी सैलरी वाली नौकरी चाहते हों मैथ्स बैकग्राउंड आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अब ऐसे में स्टूडेंट्स अक्सर सोचते हैं वह 12वीं के बाद आगे कौन से कोर्स करें ताकि उन्हें आगे चलकर अच्छी नौकरी मिल सकें। लेकिन आज भी अमूमनन बच्चों को ऐसा लगता है मैथ्स से पढ़ने के बाद वह केवल इंजीनियरिंग में बेहतर करियर बना सकती हैं। बता दें कि आज के समय में मैथ्स स्ट्रीम से जुड़े कई ऐसे कोर्स उपलब्ध हैं, जो आपको हाई-पेइंग जॉब और करियर ग्रोथ का शानदार मौका देते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टॉप कोर्सेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप 12वीं मैथ्स स्ट्रीम के बाद कर सकती हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि इन कोर्सेज में क्या पढ़ाया जाता है, कौन-कौन सी नौकरियां मिल सकती हैं।
डेटा साइंस
डेटा साइंस वर्तमान से बढ़ने वाला फील्ड बन चुका है, जिसमें बड़े-बड़े डेटा को कलेक्ट करने, एनालिसिस करना और उसके बेसेस पर सही फैसले लेना शामिल है। यह क्षेत्र आज लगभग हर इंडस्ट्री जैसे कि हेल्थकेयर, फाइनेंस, ई-कॉमर्स, एजुकेशन और आईटी में काफी जरूरी हो चुका है। अब ऐसे में आप इस कोर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपका 12वीं पास या ग्रेजुएशन की डिग्री होना बहुत जरूरी है। इस कोर्स को कर चुके बुद्धिमान बच्चों की भारत ही नहीं, अमेरिका, यूरोप, कनाडा में भी डेटा साइंटिस्ट्स की भारी डिमांड है।
इसे भी पढ़ें-Career Option After 12th: आर्ट्स स्ट्रीम से पास करने वाली हैं 12 वीं, इन कोर्स को कर बना सकती हैं बेहतर करियर
फाइनेंस कोर्स
फाइनेंस कोर्स करने के लिए आमतौर पर 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम या गणित विषय के साथ पास होना जरूरी होता है। कई संस्थानों में दाखिला पाने के लिए आपको इंट्रेस एग्जाम पास करना जरूरी होता है। इन कोर्सों से छात्रों को फाइनेंस मार्केट, निवेश, कॉर्पोरेट वित्त और बजट से जुड़ी जानकारी मिलती है। भविष्य में फाइनेंस के क्षेत्र में वित्तीय विश्लेषक, निवेश बैंकर, पोर्टफोलियो मैनेजर, वित्तीय सलाहकार, ऋण अधिकारी, बीमा एजेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट के कई करियर ऑप्शन मिलते हैं।
एविएशन कोर्स
वे स्टूडेंट्स जो 12वीं कक्षा में साइंस-गणित और फीजिक्स सब्जेक्ट से पास किया है, वे इस कोर्स कर सकते हैं। हालांकि कुछ डिप्लोमा कोर्स के लिए 10वीं पास भी योग्यता हो सकती है। एविएशन कोर्स में पायलट, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, केबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ जैसे विभिन्न विकल्प शामिल हैं। भविष्य में आप एयरलाइंस, एयरपोर्ट्स, कार्गो कंपनियां और एयरलाइंस से संबंधित अन्य सेवाओं में नौकरी पा सकते हैं।।
इसे भी पढ़ें-12वीं पास करने के बाद कर सकती हैं ये 5 कोर्सेज, कमाई में कई डिग्रियों को छोड़ सकती हैं पीछे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों