अगर आपने अंडरग्रेजुएट कोर्स BCA (Bachelor of Computer Applications) कर लिया है और अब समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या करें, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। भले ही, अक्सर स्टूडेंट्स BCA के बाद क्या करें? इस सवाल को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं, पर आपको इतना सोचने की जरूरत अब तो बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि BCA के बाद आपके पास करियर के कई बेहतरीन विकल्प होते हैं, जिनमें उच्च शिक्षा (MCA, MBA, Data Science, AI), सरकारी नौकरियां और प्राइवेट सेक्टर में हाई-सैलरी जॉब्स शामिल हैं। सही करियर ऑप्शन का चुनाव आप अपने स्किल्स, इंटरेस्ट और करियर गोल्स के आधार पर कर सकते हैं।
इसी क्रम में आइए हम आपकी दुविधा को दूर करते हैं। दरअसल, इस आर्टिकल में हम आपको BCA के बाद मिलने वाले टॉप करियर ऑप्शंस के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिससे आप अपने फ्यूचर के लिए सही फैसला ले सकें और आगे जाकर आप एक अच्छी जॉब व हाई सैलरी पा सकें।
BCA के बाद बेहतरीन करियर ऑप्शंस
MCA (Master of Computer Applications)
अगर आप अपनी तकनीकी स्किल्स को और मजबूत करना चाहते हैं, तो MCA करना एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह कोर्स आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे एडवांस्ड टॉपिक्स सिखाता है। रही बात इस कोर्स के बाद जॉब ऑप्शंस की तो आप इससे सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट, आईटी कंसल्टेंट आदि बन सकते हैं। इसमें आपको लगभग ₹5-12 लाख प्रति वर्ष का पैकेज भी मिल सकता है।
MBA (Master of Business Administration)
अगर आप मैनेजमेंट और लीडरशिप में करियर बनाना चाहते हैं, तो MBA आपके लिए सही रहेगा। खासकर IT Management, Business Analytics और Digital Marketing में MBA करने से आपको कॉर्पोरेट सेक्टर में अच्छी जॉब मिल सकती है। इस जॉब में आपको शुरुआत में कम से कम ₹6-15 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिल सकता है।
डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में बनाएं करियर
BCA के बाद डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में करियर बनाना आज के समय में बहुत अच्छा विकल्प है। इस फील्ड में जॉब्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और सैलरी भी काफी अच्छी है। बीसीए करने के बाद, आप डेटा साइंटिस्ट, एआई इंजीनियर, मशीन लर्निंग डेवलपर आदि बन सकते हैं। बात अगर सैलरी पैकेज की करें तो आपको ₹8-20 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें-ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन डिग्रियां, जिन्हें हासिल कर लाखों की कमाई कर सकते हैं आप
डिजिटल मार्केटिंग और SEO में हाथ आजमाएं
अगर आपको क्रिएटिविटी और मार्केटिंग में रुचि है, तो डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है, जो आप बीसीए करने के बाद आराम से कर सकते हैं। कंपनियां अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटर्स को हायर कर रही हैं। ऐसे में, आपको डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, SEO एक्सपर्ट, कंटेंट मार्केटर की पोस्ट मिल सकती है। साथ ही, ₹4-12 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें-Air Force के फ्लाइट लेफ्टिनेंट की सैलरी कितनी होती है? जानिए, क्या-क्या मिलते हैं फायदे
सरकारी नौकरी की तैयारी करें
अगर आप BCA के बाद सही करियर ऑप्शन चुनना चाहते हैं और प्राइवेट सेक्टर के बजाय सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो बैंकिंग, SSC, रेलवे और UPSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। बीसीए के बाद, आपके लिए बैंक पीओ, आईटी ऑफिसर, सरकारी विभागों में आईटी जॉब्स के ढेरो ऑप्शंस मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-GATE क्वालीफाई करने के बाद, इन 5 फील्ड्स में बना सकते हैं बेहतरीन करियर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों