मोबाइल की स्क्रीन और बैक कवर को क्लीन करते समय न करें ये गलतियां, जेब पर पड़ सकता है भारी

हम सभी अपनी जरूरत और बजट के अनुसार मोबाइल फोन खरीदते हैं। साथ ही इसे संभाल कर रखने के साथ ही इस पर कोई दाग नहीं लगने देते हैं। लेकिन अगर कोई दाग लग जाए, तो उसे तुरंत साफ करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल स्क्रीन और बैक कवर की सफाई करते समय कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए, तो यह खर्च बढ़ा सकता है। जानिए क्या हैं ये बातें-
how to clean mobile phone safely

हम सभी के पास कुछ हो या नहीं लेकिन मोबाइल फोन जरूर होता है। वर्तमान में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। ऑफिस हो, घर हो सफर हो और यहां तक कि बाथरूम हर जगह हम सभी इसे अपने साथ लेकर जाते हैं। अब ऐसे में मोबाइल की स्क्रीन और बैक कवर पर धूल-मिट्टी, उंगलियों के निशान और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। वहीं अगर स्क्रीन ज्यादा गंदी नजर आने लगे, तो बैक कवर और स्क्रीन गार्ड भी चेंज करवाते हैं। हालांकि अमूमन लोग घर पर फोन कर और स्क्रीन को साफ करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। इस दौरान कुछ लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं, कि जो न केवल फोन की सुंदरता को खराब कर सकती हैं, बल्कि उसकी परफॉर्मेंस और जेब पर भी भारी पड़ सकती हैं।
क्या आप भी अपने मोबाइल को साफ करने के लिए के गीले कपड़े या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करती हैं। अगर हां, तो बता दें कि आप जाने-अनजाने अपने स्मार्टफोन को बर्बाद कर रही हैं।

अब आप सोच रही होंगी कि दुकान वाले भी ऐसा ही करते हैं। चलिए इस लेख में जानिए कि फोन को साफ करते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। साथ ही जानिए अगर आप डायरेक्ट स्क्रीन पर सैनिटाइजर और पानी का इस्तेमाल करती हैं, तो क्या नुकसान हो सकती हैं।

फोन को साफ करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

mobile phone cleaning

मोबाइल की स्क्रीन और बैक कवर बेहद नाजुक होते हैं। उन्हें गलत तरीके से साफ करने पर अगर खरोंच आ गई, तो कोटिंग उतर सकती है। यहां तक कि पानी या केमिकल अंदर जाकर फोन को परमानेंटनलि डैमेज हो सकता है। इसके अलावा एक छोटी सी गलती आपके फोन की वारंटी खत्म कर सकती है। अब ऐसे में नया फोन खरीदने के लिए जेब खाली करनी पड़ सकती हैं।

सही क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल

मोबाइल को साफ करने के लिए सही क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का चुनाव करें। अल्कोहल आधारित क्लीनर,अमोनिया, ब्लीच या खिड़की साफ करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करने से बचें। ये केमिकल आपके फोन की स्क्रीन पर मौजूद ओलियोफोबिक कोटिंग को खराब कर सकते हैं, जिससे स्क्रीन पर उंगलियों के निशान और धब्बे नजर आने लग जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-चार्जिंग के वक्त आग-सा जलने लगता है फोन? ना करें ये 5 गलतियां...वरना हो सकता है ब्लास्ट

सही कपड़े का इस्तेमाल करें

smartphone screen cleaning tips

फोन को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा सही है। मुलायम होने के कारण इससे स्क्रीन पर खरोंच नहीं आता है। आमतौर पर हम सभी फोन साफ करने के लिए कागज के तौलिये, टॉयलेट पेपर का यूज करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये स्क्रीन पर सूक्ष्म खरोंच पैदा कर सकते हैं।

सीधे स्प्रे न करें

अगर आप सीधा किसी भी क्लीनर को फोन पर स्प्रे करते हैं, तो बता दें कि इसे सीधे फोन पर स्प्रे न करें। ऐसा करने से लिक्विड स्पीकर, माइक्रोफोन पोर्ट या चार्जिंग पोर्ट के अंदर जा सकता है, जिससे इंटरनल पार्ट डैमेज हो सकते हैं। ऐसे में हमेशा क्लीनिंग लिक्विड को पहले माइक्रोफाइबर कपड़े पर स्प्रे करें और फिर उस नम कपड़े से फोन को पोंछें।

पोर्ट्स और बटन का ध्यान रखें

How to clean your phone screen and back

चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल जैसी जगहों में धूल और गंदगी जमा हो सकती है। उन्हें साफ करने के लिए टूथपिक या पतली नोक वाली वस्तु का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे इंटरनल पार्ट खराब हो सकते हैं। इसके बजाय एक मुलायम ब्रश या कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करते समय कैन को सीधा रखें और सीधे पोर्ट में बहुत ज्यादा दबाव न डालें।

सावधानी से पोंछें

फोन को साफ करते समय बहुत ज्यादा प्रेशर न डालें। स्क्रीन और बैक कवर को धीरे-धीरे एक ही डायरेक्शन में साफ करें। गोलाई में रगड़ने से बचें,क्योंकि इससे धब्बे या खरोंच पड़ सकती हैं। सफाई के बाद फोन को हवा में सूखने दें।

इसे भी पढ़ें-90% लोगों को नहीं होती ये जानकारी, कौन-सा स्मार्टफोन कवर है सच में आपके मोबाइल के लिए सही? सस्ता या ब्रांडेड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP