एम्स ने निकाली 2300 से अधिक पदों पर भर्ती, अगस्त में आयोजित होगी परीक्षा... यहां जानें आवेदन सहित अन्य जरूरी डिटेल्स

AIIMS Recruitment 2025 Vacancy Details: अगर आप 10वीं पास हैं या फिर आपके पास एमबीबीएस की डिग्री है, तो आप देश के 19 एम्स संस्थान में नौकरी के लिए आवेदन कर सकती हैं। चलिए यहां जानिए इन वैकेंसी से जुड़ी डिटेल्स के बारे में जरूरी जानकारी-
AIIMS recruitment 2025 registration details

10वीं-12वीं करने के बाद स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। वे स्टूडेंट्स जो मेडिकल फील्ड की तैयारी कर रहे हैं या फिर इसमें नौकरी करने की इच्छा रखते हैं। उनके लिए खुशखबरी है। बता दें कि देश के 19 एम्स संसाधन में 2300 से ज्यादा पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। बता दें कि इन पदों की खास बात यह है कि इसमें 10वीं पास से लेकर एमबीबीएस करने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://rrp.aiimsexams.ac.in/auth/login पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको एम्स द्वारा निकाली गई नॉन फैकल्टी ग्रुप बी और सी पदों पर आवेदन से जुड़ी जरूरी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

एम्स भर्ती के लिए जरूरी योग्यता क्या है?

AIIMS recruitment 2025

एम्स ग्रुप बी और सी में निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होना जरूरी है। वहीं उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना जरूरी होगा कि विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है।

एम्स ने कितने पदों पर निकली वैकेंसी?

AIIMS non-faculty vacancies

एम्स नॉन-फैकल्टी भर्ती 2025 अभियान के माध्यम से 2300 से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवारों की भर्ती तमाम एम्स संस्थानों और अन्य केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सेवा निकायों में गैर-संकाय समूह-बी और समूह-सी पदों पर होगी। इस भर्ती के तहत टेक्नीशियन, असिस्टेंट, क्लर्क, लैब अटेंडेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इंजीनियर, लाइनमैन, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III फार्मासिस्ट आदि जैसे नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि यह भर्ती एम्स दिल्ली, एम्स भोपाल, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स ऋषिकेश और अन्य संबद्ध संस्थानों सहित भारत भर के कई एम्स कैंपस के लिए की जाएगी।

एम्स वैकेंसी के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

एम्स नॉन-फैकल्टी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई, 2025 से शुरू कर दी गई है। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। यह भर्ती स्वास्थ्य सेवा और प्रशासनिक क्षेत्रों में स्थायी केंद्र सरकार की नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा मौका है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए ओबीसी और सामान्य कैटेगरी उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा करना होगा। वहीं एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 2400 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

एम्स भर्ती परीक्षा कब आयोजित कराई जाएगी

AIIMS application process 2025

एम्स भर्ती को लेकर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य उम्मीदवार का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 25 और 26 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। 31 जुलाई, 2026 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।

इसे भी पढ़ें-Indian Navy ने ग्रुप सी पर निकाली 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं से लेकर ग्रेजुएट पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन... यहां जानें जरूरी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP