AIIMS Recruitment 2024 Eligibility And Application Process: सरकारी नौकरी और प्रोफेशर बनने की चाहत रखने वालों के लिए यह बड़ी खबर है। दरअसल, एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के भीतर एम्स रायबरेली की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले चलिए हम आपको इसके लिए तय की गई पात्रता और मापदंड के बारे में बताते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से कुल 95 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें प्रोफेसर के लिए 26 पद, एडिशनल प्रोफेसर के लिए 22 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 20 पद और सहायक प्रोफेसर के लिए 27 पद तय किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- जानें एम्स और अन्य मेडिकल कॉलेज में क्या है अंतर?
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- PGCIL Recruitment 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता और देखें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को GST शुल्क सहित 2360 रुपये भी आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में GST शुल्क 18% के साथ मात्र 1180 रुपये का भुगतान करना होगा। खास बात यह है कि पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थी को इसमें आवेदन करने के लिए कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- CISF में कांस्टेबल फायरमैन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों के लिए है वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।