AIIMS Recruitment 2024: एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए आवेदन शुरू, हर महीने मिलेगी लगभग 67,000 रुपये की सैलरी

AIIMS Bilaspur Senior Resident Recruitment 2024: अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छा अवसर है। दरअसल, एम्स की ओर से सीनीयर रेजीकेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 14 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
AIIMS Bilaspur Senior Resident Recruitment 2024

AIIMS Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बिलासपुर ने एम्स बिलासपुर के विभिन्न विभागों में स्थायी आधार पर विभिन्न सीनियर रेजिडेंट के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एम्स बिलासपुर भर्ती अधिसूचना 2024 के अनुसार, आवेदन प्रोसेस 28 नवंबर, 2024 को शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदक 14 दिसंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको एम्स सीनियर रेजिडेंट पद से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

एम्स बिलासपुर पात्रता मानदंड (AIIMS Bilaspur Senior Resident Recruitment 2024)

Senior Resident Vacancy

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के 123 पदों पर भर्ती कर रहा है। बता दें इन पदों के लिए 6 महीने की अवधि की पेशकश की जाती है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। छह महीने की शुरुआती अवधि के लिए, योग्य उम्मीदवारों के पास एमडी/एमएस/डीएनबी या समकक्ष स्नातकोत्तर चिकित्सा योग्यता के साथ ही केंद्रीय/राज्य चिकित्सा परिषद के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा आमतौर पर 45 वर्ष है, हालांकि कुछ श्रेणियों के लिए आयु में छूट लागू है।

एम्स बिलासपुर भर्ती 2024 कुल पद और आवेदन शुल्क

एम्स बिलासपुर भर्ती 2024 अधिसूचना के अनुसार एम्स बिलासपुर में विभिन्न वरिष्ठ रेजिडेंट पदों के लिए 123 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एम्स, बिलासपुर सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस दौरान एससी/एसटी के उम्मीदवार को 590 रुपये वहीं अन्य सभी श्रेणी के कैंडिडेट को 1180 रुपये भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया (AIIMS Recruitment 2024 Selection Process

AIIMS Recruitment 2024

एम्स बिलासपुर भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया इंटरव्यू पर आधारित होगी। पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसकी तिथि 17 दिसंबर, 2024 निर्धारित की गई है। ऐसे में इस भर्ती में शामिल होने वाले कैंडिडेट को इंटरव्यू पर खास ध्यान देने की जरूरत है। इंटरव्यू क्लियर करने वालों को ही सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के पद के लिए चुना जाएगा।

सैलरी

ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) पद के लिए वेतन एम्स और सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप दिया जाएगा। आम तौर पर उम्मीदवार सरकारी नियमों के अनुसार विभिन्न भत्ते और लाभ के भी हकदार होते हैं।

मेडिकल उम्मीदवारों (एमडी/एमएस/एमसीएच) के लिए – 67,700 रुपये + एनपीए और भत्ते (वेतन मैट्रिक्स में स्तर-11)
गैर-मेडिकल उम्मीदवारों के लिए (एमएससी. के साथ पी.एच.डी.)- 56,100 रुपये + भत्ते (वेतन मैट्रिक्स में स्तर-10, एनपीए लागू नहीं)

कैसे करें एम्स बिलासपुर भर्ती 2024 के लिए आवेदन?

How to Apply AIIMS Bilaspur Recruitment

  • एम्स बिलासपुर भर्ती 2024 आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाएं।
  • अब यहां आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। यहां पर अपनी आवश्यक जानकारी जैसे पर्सनल डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता, वर्क एक्सपीरियंस भरें।
  • इसके बाद एमबीबीएस डिग्री, स्नातकोत्तर योग्यता, आयु प्रमाण अन्य दस्तावेजों को स्कैन कर सबमिट करें।
  • फॉर्म भरने के बाद सभी दस्तावेज अपलोड कर आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद, पेज का प्रिंट आउट लें।

इसे भी पढ़ें-JEE Advanced 2025 की डेट हुई अनाउंस, जानें कौन-सी तारीख को होगी परीक्षा?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP