एआई के दौर में बचानी है नौकरी? तो ये 5 AI स्किल्स आपके करियर के लिए साबित हो सकती हैं गेम चेंजर

आजकल हर तरफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जलवा है! हर काम को करने में लोग इसकी हेल्प ले रहे हैं। लेकिन, इसी AI की वजह से बहुत से लोगों की जॉब जाने का डर भी बढ़ गया है। कंपनियां AI की वजह से लोगों को निकालने भी लगी हैं। अगर तुम्हें भी अपनी नौकरी की टेंशन है, तो डरो मत! आज हम तुम्हारे लिए 5 जबरदस्त AI स्किल्स लेकर आए हैं। इन्हें सीख लिया, तो तुम्हें जॉब जाने का डर नहीं लग सकता है।
5 ai skills will help you keep your job in the artificial intelligence era

आज की डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन की तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी हमारी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा बन रहा है। ये हमारे काम करने के तरीके, सोचने के ढंग और डेली के डिसीजन लेने में कमाल कर रहा है। अब सेल्फ-ड्राइविंग कारें, चैटबॉट्स, ऑनलाइन शॉपिंग की टिप्स और डिजिटल असिस्टेंट्स सिर्फ़ फ्यूचर की बातें नहीं, बल्कि आज की हकीकत बन चुकी हैं।

लेकिन, AI के आने से कंपनियों ने काफी लोगों को जॉब से निकाला है और ऐसे में नौकरी जाने का डर सबको सता रहा है। पर डरो मत! इस आर्टिकल में, हम आपको 5 AI स्किल्स बताने वाले हैं, जिन्हें सीखकर तुम अपनी जॉब को सेफ रख सकते हो।

1. मशीन लर्निंग (Machine Learning) को समझो

तुम्हें लगता होगा कि AI को समझने के लिए कोडिंग आनी चाहिए या प्रोग्रामर बनना होगा? तो तुम गलत हो! तुम्हें बस ये जानना है कि AI क्या है, कैसे काम करता है, और इसे स्मार्टली कैसे यूज कर सकते हैं।

Future job skills AI

  • अगर तुम मार्केटिंग में हो, तो AI से कस्टमर्स का बिहेवियर समझ सकते हो और उन्हें मस्त डील्स दे सकते हो।
  • अगर तुम फाइनेंस में हो, तो AI से फ्रॉड पकड़ सकते हो और लोगों को सही इन्वेस्टमेंट टिप्स दे सकते हो।
  • अगर तुम टीचर हो, तो AI टूल्स से बच्चों के लिए पर्सनल लर्निंग एक्सपीरियंस बना सकते हो।

2. डेटा एनालिस्ट (Data Analyst) बनो

अगर तुम AI के जमाने में जॉब चाहते हो, तो तुम्हें डेटा को पढ़ना और समझना आना चाहिए। AI पूरा डेटा पर ही चलता है। ये डेटा से ही रिपोर्ट बनाता है और चार्ट तैयार करता है।

  • अगर तुम HR में हो, तो डेटा से जान सकते हो कि कौन से एम्प्लॉई ने सबसे ज्यादा छुट्टियां ली हैं।
  • अगर तुम सेल्स में हो, तो डेटा से समझ सकते हो कि सबसे ज्यादा बिक्री कब और कहां हुई।
  • अगर तुम ऑपरेशंस में हो, तो डेटा की हेल्प से काम को और बेहतर कैसे बनाया जाए, ये सीख सकते हो।

3. प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग (Prompt Engineering) सीखो

आजकल जब हर कोई AI टूल्स यूज कर रहा है, तो AI को क्लियर और स्मार्ट कमांड्स (जिसे 'प्रॉम्प्ट' कहते हैं) देना आना चाहिए।

अगर तुम AI को बोलोगे कि मुझे मार्केटिंग के बारे में बताओ, तो वो बहुत सारी बेकार की जानकारी दे सकता है। लेकिन, अगर तुम लिखोगे कि मुझे 2025 में Instagram मार्केटिंग के लिए 5 पॉइंट की स्ट्रैटेजी बताओ, तो वो तुम्हें एकदम सही और काम की जानकारी देगा।

अगर तुम AI से सही तरीके से बात करना जान जाते हो, तो तुम्हारी जॉब सेफ है। प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग की जरूरत कॉन्टेंट क्रिएटर्स, डिजायनर्स, रिसर्चर्स और कस्टमर सर्विस वालों को सबसे ज्यादा पड़ती है।

4. एल्गोरिदम (Algorithm) को डिकोड करो

AI की दुनिया में, एल्गोरिदम कंप्यूटर के लिए स्टेप-बाय-स्टेप इंस्ट्रक्शंस होते हैं। ये इंस्ट्रक्शंस AI को बताते हैं कि कोई काम कैसे पूरा करना है। जैसे तुम कोई रेसिपी फॉलो करते हो, वैसे ही AI भी एल्गोरिदम के स्टेप्स फॉलो करके तुम्हें जवाब देता है या सुझाव देता है।

Skills to survive AI,,

अगर तुम एल्गोरिदम को समझना शुरू कर देते हो, तो तुम्हें डिजिटल दुनिया में स्मार्टली काम करने की पावर मिल सकता है। तुम जान सकते हो कि अपनी LinkedIn प्रोफाइल को कैसे ऑप्टिमाइज करें ताकि ज्यादा लोग उसे देख सकें।

इसे भी पढ़ें- सीखना चाहती हैं AI और मशीन लर्निंग? यह सरकारी यूनिवर्सिटी दे रही है स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम का मौका, यहां है पूरी डिटेल

5. मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स से दोस्ती करो

AI पूरा का पूरा मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स पर बेस्ड है। AI ये डिसाइड करता है कि कौन सा आंसर सही है, किसी पिक्चर में क्या है या कोई कस्टमर क्या खरीद सकता है और ये सब वो नंबर्स और डेटा के बेस पर ही करता है। अगर तुम्हें इन सब्जेक्ट्स की थोड़ी भी समझ है, तो तुम AI को और भी बेहतर तरीके से समझ और यूज कर पाओगे।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP