What Is YST Train Ticket And Benefits: भारतीय ट्रेन देश की शान और जान है। देश में जब भी किसी को सस्ते में एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाना होता है, तो ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं।
भारतीय ट्रेन सिर्फ यातायात के लिए नहीं, बल्कि आर्थिक प्रगति के लिए भी मायने रखती है। आज देश में हर रोज लाखों लोग ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं।
भारतीय ट्रेन जिस तरह यातायात के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह अपनी कई बेहतरीन और शानदार सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है। जैसे-यात्रियों के लिए रोजाना पास, मासिक पास यह वार्षिक पास की भी सुविधा मिलती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको YST ट्रेन टिकट के बारे बताने जा रहे हैं। यकीनन YST ट्रेन टिकट के बारे में आप भी अगली बार टिकट के लिए लंबी लाइन में लगना पसंद नहीं करेंगे।
YST ट्रेन टिकट क्या है? (What Is YST Train Ticket)
सबसे पहले आर्टिकल में यह जान लेते हैं कि आखिर यह YST ट्रेन टिकट क्या है? YST का मतलब वार्षिक सीजन टिकट (Yearly Season Ticket) होता है, जिसे भारतीय रेलवे द्वारा यात्री को यात्रा करने की सुविधा दी जाती है।
दरअसल, YST टिकट एक वार्षिक सीजन टिकट होता है, जो नियमित रूप से यात्रा कर रहे यात्री इसका लाभ उठा सकते हैं। इस टिकट से रोज-रोज टिकट लेने की झंझट नहीं रहती है।
इसे भी पढ़ें:नोएडा से गुरुग्राम तक मेट्रो से जाने वाली महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये रूट, सीट भी मिलेगी और समय भी बचेगा
वार्षिक सीजन टिकट से एक ही रूट में कर सकते हैं यात्रा
वार्षिक सीजन टिकट उन लोगों के लिए बेस्ट ट्रेन टिकट माना जाता है, जो अक्सर किसी काम के लिए एक ही रूट में यात्रा करते हैं। जैसे- कोई व्यक्ति मेरठ से दिल्ली नौकरी करने के लिए हर रोज ट्रेन से आना-जाना करता है, तो पूरे साल के लिए वार्षिक सीजन टिकट बनवा सकता है। इससे रोज-रोज टिकट लाइन में लगने की झंझट खत्म हो जाएगी और पैसा भी कम लगेगा।
वार्षिक सीजन टिकट कब तक मान्य होता है?
वार्षिक सीजन टिकट एक निश्चित समय अवधि तक ही मान्य है। जी हां, वार्षिक सीजन टिकट 12 महीने के लिए मान्य होता है। टिकट की वैलिडिटी खत्म होने के बाद आपको दोबारा बनवाना होगा।
वार्षिक सीजन टिकट से किस कोच में यात्रा कर सकते हैं?
वार्षिक सीजन टिकट के द्वारा आप सिर्फ सामान्य डिब्बों (जनरल कोच) में ही यात्रा कर सकते हैं। अगर आप गलती से वार्षिक सीजन टिकट से लेकर स्लीपर या एसी कोच में यात्रा कर सकते हैं, तो पकड़े जाने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसलिए आप जनरल कोच में ही यात्रा करें।
इसे भी पढ़ें:ट्रेन के रास्ते में रुकावट डालने पर क्या सजा मिलती है? क्या आप जानती हैं इस सवाल का जवाब
वार्षिक सीजन टिकट कैसे बनता है?
वार्षिक सीजन टिकट आसानी से बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पास में स्थित किसी भी रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर पर जाना होगा। टिकट काउंटर पर आपको वार्षिक सीजन टिकट का फॉर्म मिलेगा। फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को टिकट काउंट देना होगा, जिसके बाद टिकट मास्टर जानकारी के अनुसार वार्षिक सीजन टिकट बुक करके आपको दे देगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों