What Is NOSB And RSWL In Railway Ticket: ट्रेन से यात्रा करना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाना होता है, तो ट्रेन से ही सफर करते हैं।
देश में ट्रेन से यात्रा करना सस्ता और सुरक्षित भी माना जाता है। भारतीय ट्रेन कई बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है। इसलिए भारतीय ट्रेन देश में लाइफलाइन की तरह काम करती है।
ट्रेन से सफर करने की बात होती है, तो पास में टिकट होना बहुत जरूरी है, लेकिन कई लोगों को यह मालूम ही नहीं होता है कि ट्रेन टिकट पर लिखे RSWL और NOSB का मतलब क्या होता है। आइए जानते हैं।
इस आर्टिकल में सबसे पहले यह जान कि ट्रेन टिकट पर लिखे RSWL का क्या अर्थ है। दरअसल, RSWL का अर्थ 'रोडसाइड वेटिंग लिस्ट' (Road Side Waiting List) होता है।
रोडसाइड वेटिंग लिस्ट टिकट उन लोगों को मिलाता है, जो गंतव्य स्टेशन से कुछ किमी दूर पर स्थित रेलवे स्टेशन के लिए मिलता है। जैसे- अगर कोई दिल्ली से मुंबई चलने वाली ट्रेन में दिल्ली के किसी रोड साइड स्टेशन के लिए टिकट बुक करता है, तो उसे रोडसाइड वेटिंग लिस्ट टिकट (RSWL) मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: Train Ticket SMS Alert: ट्रेन टिकट बुक होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आने वाली इन डिटेल्स का क्या है मतलब, जानें
रोडसाइड वेटिंग लिस्ट ट्रेन टिकट के कंफर्म होने की संभवाना बहुत कम होती है। RSWL ट्रेन टिकट के बारे में कहा जाता है कि RSWL टिकट अन्य टिकटों जैसे- RLWL और GNWL टिकट के मुकाबले कम प्रायोरिटी रखता है।
यह विडियो भी देखें
ट्रेन टिकट पर लिखे NOSB छोटे बच्चों से संबंधित है। जी हां, NOSB का मतलब 'नो सीट बर्थ' होता है। नो सीट बर्थ, भारतीय रेलवे में बच्चों के लिए एक विशेष सुविधा है, जो 12 साल के कम उम्र वाले बच्चों को मिलती है।
नो सीट बर्थ (NOSB) के तहत अगर कोई अभिभावक अपने बच्चे के लिए टिकट बुक करता है, तो उसे बर्थ या सीट अलॉट नहीं होती है। बच्चे इस परिस्थिति में अपने माता-पिता की सीट पर बैठकर सफर कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे नियम के तहत 1 से 4 साल के बच्चे फ्री में यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा, 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए हाफ टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप हाफ टिकट बुक करते हैं, तो बच्चे को अलग से सीट नहीं मिलती है। अगर अच्छे के लिए सीट चाहिए तो टिकट का पूरा पैसा देना होगा।
12 साल से अधिक उम्र के बच्चों का पूरा टिकट लेना होता है। अगर आप 12 साल के अधिक उम्र के बच्चों का टिकट बुक नहीं करते हैं, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आप जुर्माना नहीं भरते हैं, तो आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Tatkal To General Ticket: तत्काल से लेकर जनरल तक...एक रेलवे फॉर्म में कितने लोगों का बुक कर सकते हैं टिकट, रेलवे नियम जान लें
अगर आप अपने बच्चे के लिए NOSB के तहत ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे काउंटर पर टिकट बनवाते समय टिकट अधिकारी से बोल सकते हैं कि बच्चे का हाफ टिकट बनवाना है।
अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं, तो टिकट लिस्ट में बच्चे का नाम, लिंग और उम्र भरने के बाद 'नो सीट बर्थ' ऑप्शन पर क्लिक करके टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आपको सीट चाहिए तो फिर आप 'नो सीट बर्थ' को सेलेक्ट न करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।