Weekend Getaways for Good Friday: हैदराबाद में घूमने के लिए बेस्ट मानी जाती हैं ये 5 जगहें, इस लॉन्ग वीकेंड का ट्रिप हो जाएगा यादगार

हैदराबाद शहर की खासियत की बात होती है, तो सबसे पहले लोगों की जुबान पर यहां बिरयानी और चारमीनार का नाम आता है। लेकिन यह जगह अपने सुंदर-आकर्षक चर्च के लिए भी फेमस है। हैदराबाद के फेमस चर्चों का नजारा देखने के लिए लोग दूर शहरों से भी आते हैं।
image

हैदराबाद में गुड फ्राइडे के मौके पर अगर आप अच्छी जगहों पर घूमना चाहते हैं, तो आपको शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, हैदराबाद में फेमस चर्च और यहां के फेमस किले आपके लॉन्ग वीकेंड ट्रिप को मजेदार बना देंगे। हैदराबाद में 3 दिनों का ट्रिप प्लान आप कैसे कर सकते हैं और कहां-कहां घूमने जा सकते हैं, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे। इससे आपका ट्रिप भी मजेदार हो जाएगा और टाइम मैनेजमेंट में भी आपको आसानी होगी।

हैदराबाद में फेमस चर्च- सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च (Famous Churches in Hyderabad)

weekend getaways for good friday famous churches and places to visit in hyderabad

हैदराबाद में गुड फ्राइडे के दिन सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च का नजारा देखने वाला होता है। यह चर्च शहर का सबसे बड़ा और सबसे फेमस चर्च माना जाता है। यहां आस-पास के शहरों के लोग भी प्रेयर करने के लिए आते हैं। अगर आप गुड फ्राइडे के महत्व को करीब से जानना चाहते हैं और चर्च में प्रेयर के लिए जाना चाहते हैं, तो आपको सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च में जाने का प्लान बनाना चाहिए। अपने लॉन्ग वीकेंड ट्रिप की शुरुआत आपको इस चर्च में प्रेयर के साथ शुरू करनी चाहिए।

  • लोकेशन- गन फाउंड्री स्ट्रीट नंबर 1, गन फाउंड्री, बशीर बाग, हैदराबाद
  • क्यों खास है- इस चर्च की इमारत बेहद आकर्षक है। यहां सुबह और शाम का नजारा भी शानदार होता है।
  • हैदराबाद में फेमस चर्च- सेंट मैरी बेसिलिका, सी.एस.आई. ऑल सेंट्स चर्च और सीएसआई वेस्ले चर्च भी हैदराबाद में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले चर्च हैं।

हैदराबाद में बेस्ट सनसेट व्यू वाली जगह- मौला अली हिल (Hyderabad Best Sunset View Point)

Hyderabad Best Sunset View Pointss

वैसे तो यह जगह एक मुस्लिम तीर्थ स्थल है, लेकिन खूबसूरती के मामले में यह हैदराबाद की फेमस जगहों को टक्कर देता है। ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से यह जगह लोगों को ज्यादा आकर्षित करती है। यह एक दरगाह है, जहां 200 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़ने के बाद आप पहुंच पाते हैं। लेकिन यहां लोग केवल प्रार्थना करने ही नहीं, बल्कि सनसेट का नजारा देखने के लिए भी जाते हैं। यहां से आपको हैदराबाद का पूरा शहर देखने को मिलता है। शाम के समय यहां बहने वाली ठंडी हवाएं, लोगों को यहां घंटों तक रुकने के लिए प्रेरित करती हैं। गुड फ्राइडे के दिन चर्च घूमने के बाद आप दूसरी जगह के लिए मौला अली जा सकते हैं।यहहैदराबाद में शाम के समय घूमने के लिए अच्छी जगहोंमें से एक है।

हैदराबाद में सुंदर किले वाली जगह- गोलकोंडा किला (Hyderabad Famous Fort)

Hyderabad Famous Fort

बहुत कम लोगों को पता है कि गोलकोंडा किला ही वह जगह है, जहां की खदानों में दुनिया का सबसे प्रसिद्ध हीरा कोहिनूर पाया गया था। यह किला विशाल है और घूमने के लिए अच्छा है। हैदराबाद घूमने आए लोग अगर इस किले का नजारा देखने नहीं गए, तो यह ट्रिप उनके लिए अधूरा हो सकता है। क्योंकि, इस किले की खूबसूरती देखने केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशी नागरिक भी आते हैं। इस किले को इस तरह बनाया गया है कि यह दुश्मनों से रक्षा कर सके। यहां आप आप शाम के समय घूमने जा सकते हैं, क्योंकि शाम के समय यहां एक शानदार लाइन एंड साउंड शो होता है।यहहैदराबाद में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहहै।

इसे भी पढ़ें-हैदराबाद में अगर इन 3 जगहों पर घूमने नहीं गए तो अधूरा होगा ट्रिप

इन जगहों के अलावा आप दुर्गम चेरुवु लेक, नेकलेस रोड और हुसैन सागर झील जैसी जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं। अपने 3 दिनों के ट्रिप में आपको इन जगहों पर घूमने जरूर जाना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP