ऋषिकेश-नैनीताल से ज्यादा सुंदर है उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन, गर्मी की छुट्टियों का अभी नहीं बना प्लान तो जान लें ट्रिप का खर्चा और सब कुछ

उत्तराखंड की इस खूबसूरत जगह के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पहुंचने का रास्ता और भी ज्यादा खूबसूरत है। आप दिल्ली से ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आप यात्रा के लिए जरूरी टिप्स फॉलो करें।
uttarakhand most beautiful hill station munsiyari near rishikesh and nainital

समर वेकेशन में हजारों लोग ऐसे हैं, जो घूमने निकल गए हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो अभी तक कोई ट्रिप प्लान नहीं कर पाएं है। क्योंकि, वह किसी पहाड़ी जगह पर घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन लोकेशन सर्च नहीं कर पा रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं, जो ऋषिकेश-नैनीताल नहीं जाना चाहते हैं, क्योंकि छुट्टियों में यहां पर्यटकों की भीड़ ज्यादा आती है। इसलिए वह ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जो अलग ऋषिकेश-नैनीताल से भी ज्यादा सुंदर हो। अगर आप भी उत्तराखंड में खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड की एक सबसे खूबसूरत जगह में से एक एक जगह के बारे में विस्तार से बताएंगे।

मुनस्यारी की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी

uttarakhand most beautiful hill station munsiyari near rishikesh and nainital1

दिल्ली की गर्मी से परेशान हो गए हैं और अपने पूरे परिवार के साथ उत्तराखंड में अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो तुरंत मुनस्यारी का ट्रिप प्लान कर लें। यह जगह ट्रेकिंग, प्राकृतिक सुंदरता और ऊंचे पहाड़ों के लिए जाना जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि गर्मियों की छुट्टियों में यहां आपको ज्यादा भीड़ नहीं मिलने वाली। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मुनस्यारी ऊंचाई पर स्थित है। नैनीताल से मुनस्यारी पहुंचने में आपको लगभग 11 से 12 घंटे का समय लगता है। ऋषिकेश से पहुंचने में भी आपको लगभग इतना ही समय लगेगा। यह मसूरी के पास घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

मुनस्यारी पहुंचने का सही तरीका

uttarakhand most beautiful hill station munsiyari near rishikesh and nainital2

  • अगर आप दिल्ली से यात्रा प्लान कर रहे हैं, तो बस से यात्रा करना आपके लिए अच्छा है। लेकिन इसमें आपको समय ज्यादा लग सकता है।
  • अगर आप चाहें, तो पहले दिल्ली से देहरादून के लिए ट्रेन ले सकते हैं, इसके बाद आप मुनस्यारी के लिए बस ले सकते हैं।
  • आपको मुनस्यारी के लिए कैब की सुविधा भी मिलती है, लेकिन इसमें खर्च ज्यादा होता है। इसलिए अगर आप बजट में यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो बस से यात्रा करने की ही कोशिश करें।
  • आने-जाने की बस बुकिंग आप पहले ही कर लें, क्योंकि भीड़ ज्यादा होने पर आपको बस में सीट मिलने में मुश्किल हो सकती है।
  • दिल्ली से मुनस्यारी की दूरी 604 किमी है। पहुंचने में आपको 13 से 14 घंटे लग सकते हैं।
  • कोशिश करें कि बस रात में लें, ताकि सुबह आप मुनस्यारी में ही आंख खोले। इससे आपका पूरा सफर आराम से सोकर बीतेगा।
  • यह परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP