herzindagi
people buy tickets but do not travel in trains

देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, यहां लोग टिकट तो लेते हैं लेकिन यात्रा नहीं करते

<span style="color: #222222; font-family: Arial, Helvetica, sans-serif;">Unique Railway Station : आज हम आपको उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित एक अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं। यहां के लोग टिकट तो लेते हैं लेकिन ट्रेन से यात्रा नहीं करते हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2023-03-27, 12:01 IST

भारतीय रेलवे से यात्रा हम सभी ने अपने जीवन में एक ना एक बार जरूर किया होगा। भारत के लगभग हर कोने में ट्रेन चलती है। किसी एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए लोग ज्यादातरट्रेनकाइस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बाकी साधनों के मुकाबले ट्रेन काफी ज्यादा सस्ती होती हैं। ऐसे में अधिकांश लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं।

अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन

भारत में कई अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन भी हैं। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत में स्थित एक ऐसा रेलवे स्टेशन के बारें में बताने वाले हैं। जहां लोग टिकट तो खरीदते हैं लेकिन वह ट्रेन से यात्रा नहीं करते हैं। यह सुनने में भले अजीब लग रहा हो लेकिन यह सच है।

दयालपुर रेलवे स्टेशन है खास

most unique railway stations in India

इस बात को सुनने के बाद सबसे पहले आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों लोग टिकट खरीदते हैं? बता दें कि ये रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन का नाम दयालपुर है। दयालपुर रेलवे स्टेशन देश का एकमात्र रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन की बनने की प्रक्रिया साल 1954 में शुरू हुई थी। इसे बनाने में सबसे बड़ा योगदान देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का था।

इसे भी पढ़ेंःये हैं दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन

पंडित जवाहरलाल नेहरू के कारण बना था रेलवे स्टेशन

बता दें कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1954 में तत्कालीन रेलवे मंत्री लाल बहादुर शास्त्री से आग्रह करके दयालपुर में रेलवे स्टेशन बनाए जाने की मांग की थी। इस रेलवे स्टेशन के बनने के लगभग 50 साल तक सब ठीक रहा। ऐसे में गांव के लोगों के लिए भी रेलवे का सफर करना आसान हो गया था।

इसे भी पढ़ेंःजानिए दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में

यह विडियो भी देखें

2006 में बंद हुआ रेलवे स्टेशन

साल 2006 में इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया था। कहा जाता था कि इस रेलवे स्टेशन से टिकट कम लिए जाते थे। ऐसे में रेलवे को नुकसान होने लगा था। उसके बाद ही इसे बंद करने के प्लान किया गया। कितने प्रयासों के बाद 2020 में इस रेलवे स्टेशन को फिर से शुरू किया गया। ऐसे में यहां के आम लोग अपनी क्षमतानुसार टिकट तो खरीदते रहते हैं, मगर वो ट्रेन का सफर नहीं करते। ऐसा इसलिए ताकि फिर से ये रेलवे स्टेशन बंद ना हो।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।


Photo Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।