गुजरात के इन 3 सबसे बड़े शहरों में घूमने को मिलेंगी आपको अच्छी जगहें, जानें क्यों माना जाता है इन्हें खास

शाही विरासत की बात हो या खूबसूरत समुद्री नजारे की, गुजरात ऐसी जगह है, जहां आपको हर तरह का नजारा देखने को मिल जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन जगहों पर बजट में घूम सकते हैं।
top 3 largest cities in gujarat must visit with friends

इस समय हजारों लोग गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं। परिवार के साथ लोग गुजरात की ऐसी जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं, जहां एक से एक अच्छी जगहें हों। गुजरात भारत का एक ऐसा राज्य है जो सांस्कृतिक विविधता के साथ-साथ अपनी ऐतिहासिक विरासत और अच्छे खानपान के लिए जाना जाता है। उद्योग के साथ-साथ पर्यटन में भी यह अच्छी छाप छोड़ता है। लेकिन गुजरात बड़ा शहर है। अगर आप छोटा ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो गुजरात के सभी फेमस जगहों पर नहीं घूम पाएंगे। इसलिए, आपको पहले ऐसे लोकेशन का चयन करना होगा, जहां आपको ज्यादा से ज्यादा जगहें घूमने को मिलेंगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात के 7 सबसे बड़े और खूबसूरत शहरों के बारे में जानकारी देंगे। इनमें से आप किसी भी जगह घूमने का प्लान अपने पूरे परिवार के साथ मना सकती है।

अहमदाबाद

top 3 largest cities in gujarat must visit with friends1

अगर गुजरात के सबसे बड़े और सबसे अच्छे शहरों की बात होती है, तो इसमें अहमदाबाद का नाम जरूर शामिल होता है। अहमदाबाद गुजरात के सबसे खूबसूरत शहरों में से भी एक है, जहां की इमारते, आधुनिक शॉपिंग मॉल और रंगीन बाजार दूर-दूर से लोगों को आकर्षित करते हैं। आप यहां साबरमती आश्रम, कंकरिया लेक, अक्षरधाम मंदिर, आदलज की वाव, हाटकेश्वर मंदिर और इस्कॉन मंदिर जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

‘डायमंड सिटी’ के नाम से जाना जाने वाला सूरत शहर भी घूमने के लिए अच्छा है। अहमदाबाद की तरह यह भी एक बड़ा शहर है। सूरत कपड़ा उद्योग के लिए भी मशहूर है ही, साथ में यह स्ट्रीट फूड के लिए भी बेहद लोकप्रिय है। जून की छुट्टियों में आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। सूरत में आपको सूरत किला, डच गार्डन, डुमास बीच, और सरथाणा नेचर पार्क जैसे ऐतिहासिक और प्राकृतिक जगहें घूमने का मौका मिलेगा।

वडोदरा

top 3 largest cities in gujarat must visit with friendsw

परिवार के साथ घूमने के लिए वडोदरा भी गुजरात के अच्छे शहरों में से एक है। यह अहमदाबाद और सूरत के मुकाबले थोड़ा फीका लग सकता है, लेकिन घूमने के लिए बेस्ट है। अगर आप गुजरात में पहले भी घूमने आ चुके हैं, और वडोदरा घूमने नहीं गए हैं, तो इस बार आपको यहां जाने का प्लान बनाना चाहिए। यहां आप लक्ष्मी विलास पैलेस, सयाजी बाग (कमाठी बाग), महाराजा फतेह सिंह म्यूजियम और किरणेश्वर महादेव मंदिर जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।यहगुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहमें से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP