herzindagi
sticky residue removal

Kitchen Hacks: कांच के कंटेनर से स्टीकर हटाने में आपको भी होती है मुश्किल? ये वायरल हैक्स करें ट्राई

How to remove sticker from glass containers: आपके घर में भी जब बाहर से नए जार या कोई सामान कांच के जार में आता होगा तो उसपर टैग लगा होता होगा। ऐसे में उस प्रोडक्ट के खत्म हो जाने के बाद हम उसे यूज करने के लिए उसके ऊपर से टैग हटाते हैं, लेकिन यह आसानी से हटता नहीं है। ऐसे में आज हम आपको कांच के जार पर लगे स्टिकर को हटाने के कुछ हैक्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप भी आजमाकर देख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-26, 09:05 IST

किचन में हमें सामान रखने के लिए कई तरह के कंटेनर की जरूरत होती है। इनमें सामान काफी सुरक्षित रहता है। साथ ही, सीलन और कीड़ों से भी बचाव होता है। ऐसे में यह हर रसोई का अहम हिस्सा होते हैं। इन डिब्बों में हम अचार, मसालों से लेकर दाल, चावल, आटा, चीनी, चाय पत्ती सभी चीजें रख लेते हैं। किचन में रखे कुछ डिब्बे हम बाजार से खरीदकर लाते हैं, तो कुछ हम जब कोई सामान लेकर आते हैं, तो उसमें भी आते हैं। आपने देखा होगा इन सभी डिब्बों पर एक स्टीकर जरूर लगा होता है। ऐसे में हम इनको यूज करने से पहले हटाते हैं ताकि डिब्बा एकदम साफ-सुथरा नजर आए। अन्यथा यह देखने में काफी भद्दे लगते हैं और अगर हम इन स्टीकर को जबरदस्ती ऐसे ही हटाने की कोशिश करते हैं तो इनपर अजीब सा चिपचिपापन और आधे लगे रह जाते हैं, जो कि देखने में बहुत बेकार लगते हैं और इनको किचन में रखने का भी मन नहीं करता है। अगर आपको भी इसी तरह की समस्या आती है तो आज हम आपको कुछ कांच के कंटेनर से स्टीकर हटाने के कुछ आसान और घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।

कांच के जार से स्टीकर हटाने के आसान वायरल हैक्स (Sticker remove hacks from glass jar)

glass jar cleaning tips

1 गर्म पानी में नमक डालें

आप यदि अपने किसी भी कांच के जार से स्टीकर हटाने का सोच रही हैं, तो आप गर्म पानी लेकर उसमें थोड़ा नमक मिक्स करें। इसके बाद आप इसमें कांच का जार डाल दें। जार को करीब 10 मिनट के लिए गर्म पानी में पड़ा रहने दें। फिर आप हाथों की मदद से स्टीकर को धीरे-धीरे रगड़ें। स्टीकर का पेपर पूरा हट जाएगा। ध्यान रहे आपको ज्यादा गर्म पानी में कांच का जार नहीं डालना है। इससे यह फट सकता है।

hot water hacks

2 हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल

कांच के जार पर लगा स्टीकर हटाने के लिए आप बाल को सुखाने वाला हेयर ड्रायर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको हेयर ड्रायर लेकर स्टीकर पर चलाना है। जब स्टीकर हल्का गर्म हो जाए तो उसे किसी नुकीली चीज से हटाने की कोशिश करें। ध्यान रहे ज्यादा देर तक आपको स्टीकर पर हेयर ड्रायर का यूज नहीं करना है।

ये भी पढ़ें: Kitchen Cleaning Tips: किचन में रखे स्टील और कांच के डिब्बों से नहीं साफ हो रही चिकनाई, एल्युमिनियम फॉयल का ऐसे करें यूज

यह विडियो भी देखें

hair dryer hacks

3 भाप से करें साफ

भाप से भी कांच के जार से स्टीकर हटाया जा सकता है। इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी भरकर उसे जैसा पर रखना है। अब उसपर आपको छेद वाली छलनी रखनी है। इस छलनी पर आपको कांच की बोतल स्टीकर की साइड से रखकर ऊपर से किसी प्लेट की मदद से ढक देना है। थोड़ी देर बाद आप प्लेट को हटाएं और चाकू की मदद से स्टीकर को हटाने की कोशिश करें। यहां भी आपको ज्यादा देर के लिए जार को भाप में नहीं रखना है।

4 नारियल का तेल

शायद आपको सुनकर अजीब लगेगा कि नारियल के तेल की मदद से भी कांच के जार से स्टीकर को हटाया जा सकता है। इसके लिए आपको हाथों में कोकोनट आयल लेकर स्टीकर पर अच्छी तरह लगाकर छोड़ देना है। थोड़ी देर बाद कागज फूल जाएगा और अब आप उंगलियों की मदद से इसे हटाने की कोशिश करें।

ये भी पढ़ें: अचार के चिपचिपे बर्नी और जार को साफ करने में आएंगे ये तरीके काम

coconut oil

5 नेल पेंट रिमूवर

कांच के कंटेनर से स्टीकर हटाने के लिए आपको एक कपड़े में नेल पेंट रिमूवर लेना है। अब आपको उसे स्टीकर पर रगड़ना है। अब देखेंगे स्टीकर धीरे-धीरे हटना शुरू हो जायेगा। आप चाहे तो थिनर डालकर थोड़ी देर छोड़ दें उसके बाद स्टीकर हटाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।