इंटरनेशनल ट्रैवल एजेंसियों द्वारा हर साल उन देशों का खुलासा किया जाता है, जहां सबसे ज्यादा लोग ट्रैवल के लिए जाते हैं। रिसर्च सेंटर और एजेंसियों द्वारा पूरे साल हर देश में किए जाए रहे ट्रैवल पर नजर रखी जाती है।
जिसके बाद हर साल के आखिरी में उन जगहों के बारे में पता लगाया जाता है जहां पूरे साल घूमने के लिए जाना लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया।
ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स द्वारा जारी किए गए लिस्ट से पता चलता है कि इस साल बैंकॉक को लोगों ने पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल इस लिस्ट में बैंकॉक पहले नंबर पर था, लेकिन इस साल पहले नंबर पर हांगकांग (Hong Kong) पहुंच गया है।
रिपोर्ट के अनुसार 26.6 मिलियन लोगों ने इस साल हांगकांग में यात्रा की है, जिसकी वजह से साल 2023 में यह शहर दुनिया का सबसे अधिक ट्रैवल करने वाला प्लेस बन गया है। चीन का चमचमाता इस शहर में घूमने जाने वाले लोगों की संख्या इतनी ज्यादा रही कि सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।
विशेषज्ञों द्वारा अब अनुमान लगाया गया है कि आने वाले समय में कम से कम 31 मिलियन लोग आएंगे। साथ ही, 2025 तक यह संख्या 44 मिलियन के करीब होगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- विदेश में जाकर कमाना चाहते हैं ढेर सारा पैसा, तो बेस्ट हैं ये 5 देश
इस लिस्ट में बैंकॉक का नाम दूसरे नंबर पर हो गया है। साल 2023 में दूसरे नंबर पर बैंकॉक में सबसे ज्यादा लोग घूमने गए थे। पिछले साल दूसरे नंबर पर पेरिस (Paris) था, लेकिन इस साल काफी कुछ बदल गया है।
थाईलैंड बैंकॉक शहर दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शहर में शुमार हो गया है।
रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक बैंकॉक में 21.2 मिलियन लोग घूमने गए हैं। इस साल हांगकांग की वजह से बैंकॉक रेस में पीछे हो गया है। इसके पहले बैंकॉक 5 बार दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाला शहर रह चुका है।
इसे भी पढ़ें- शांति और खुशहाल भरी जिंदगी बिताने के लिए ये 5 देश हैं सबसे बेहतर
लंदन में इस साल यात्रियों की कुल संख्या 19.2 मिलियन है, जिसकी वजह से यह तीसरे स्थान पर है। आखिर लंदन इस लिस्ट में कैसे नहीं आएगा। अगले साल 20 मिलियन लोगों का यहां जाने का प्लान अनुमान लगाया गया है।
साथ ही साल 2025 तक उम्मीद लगाई जा रही है कि इसकी संख्या बढ़कर 25 मिलियन तक पहुंच जाएगी। (ये 5 वजह बनाती हैं लंदन को परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन)
इस साल लंदन इस लिस्ट में आगे हो गया है और चौथे नंबर सिंगापुर का नाम आया है। सिंगापुर में इस साल 2023 में 16.6 मिलियन अंतर्राष्ट्रीय यात्री घूमने के लिए पहुंचे हैं।
5.9 मिलियन से कम लोगों की आबादी होने के बावजूद, सिंगापुर हर साल 16 मिलियन से अधिक लोगों को आकर्षित करने में सफल रहता है। आप खुद देख सकते हैं कि यह आंकड़ा वहां रहने वाले लोगों से भी तीन गुना ज्यादा है। (सिंगापुर के इन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जाना न भूलें)
पिछले साल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर दुबई का नाम था। लेकिन इस साल दुबई की जगह मकाऊ, चीन ने लेली है। साल 2023 में अब तक 15.4 मिलियन अंतरराष्ट्रीय पर्यटक यहां पहुंचे हैं।
यहां का नजारा पुर्तगाली संस्कृति और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद आपको ना चाहते हुए भी बार-बार यहां जाने को मजबूर कर देगा।
दुनिया के पांच सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शहरों में चीन के इस शहर का नाम भले ही पांचवें नंबर पर है, लेकिन आने वाले दस सालों में इस शहर में हर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
अनुमान है कि अगले साल संख्या में 10 मिलियन बढ़ोतरी हो सकती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।