2024 में केदारनाथ मंदिर के खुलने की तारीखों का ऐलान हो गया है। अब आप अपने पूरे परिवार के साथ बाबा के दर्शन के लिए जा सकते हैं। इस साल 10 मई को सुबह 7 बजे से श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ धाम के खुलने और रजिस्ट्रेशन को लेकर कई बड़ी जानकारी दी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको केदारनाथ धाम दर्शन से जुड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
समिति से मिली जानकारी के अनुसार पंचमुखी डोली 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान होगी। इसके बाद विभिन्न पड़ावों से होते हुए यह 9 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। बाबा के दर्शन के लिए नवंबर तक यात्रा के लिए जा सकते हैं। क्योंकि इसके बाद 6 महीने के लिए केदारनाथ धाम बंद कर दिया जाता है।
पिछले साल 25 अप्रैल 2023 को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे और 15 नवंबर 2023 को इसे बंद कर दिया गया था। आप भी समय रहते महादेव के सबसे खास मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Kedarnath की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुक करना है तो यहां जानें सभी डिटेल्स
ट्रेन द्वारा - केदारनाथ का निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन, केदारनाथ से 216 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
सड़क मार्ग द्वारा - गौरीकुंड के लिए बसें और टैक्सियां उत्तराखंड की फेमस जगहों जैसे देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, पौडी, तेहरी, उत्तरकाशी, श्रीनगर और चमोली से आसानी से मिल जाएगी।
यह विडियो भी देखें
गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग 109, जो रुद्रप्रयाग को केदारनाथ से जोड़ता है।
हवाई मार्ग द्वारा - केदारनाथ का निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट है जो 238 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
इसे भी पढ़ें: इन 5 बातों का रखें खास ख्याल जब निकले आप केदारनाथ की यात्रा करने
बद्रीनाथ धाम 2024 के खुलने की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है। 12 मई 2024 को सुबह 6 बजे ब्रह्म मुहूर्त में बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। बता दें कि शीतकाल ऋतु में 6 महीने के लिए मंदिर बंद कर दिया जाता है। माना जाता है कि इन महीनों में विश्राम के लिए श्री हरि विष्णु यहीं निवास करते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।