herzindagi
image

14 हजार में देखें पूरा ओडिशा.! IRCTC के इस टूर पैकेज में होटल-खाना और ट्रेन टिकट भी होगा शामिल

Odisha Tour Package: ओडिशा में जगन्नाथ मंदिर से लेकर पुरी बीच घूमना कई लोगों का सपना होता है। IRCTC आपके सपने को पूरा करने के लिए 14 हजार में 6 रात और 7 दिनों तक घूमने का एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।
Updated:- 2025-07-15, 14:59 IST

irctc odisha tour package: बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित ओडिशा, भारत का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। ओडिशा, अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ प्रसिद्ध मंदिर, ऐतिहासिक पर्यटन स्थल और खूबसूरत बीचेज के लिए प्रसिद्ध है। इसलिए इस राज्य की खूबसूरती देखने सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी ओडिशा घूमने का सपना देखते रहते हैं, तो IRCTC आपके सपने को पूरा करने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC के इस टूर पैकेज में 14 हजार में 6 दिन और 7 रात घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ओडिशा टूर पैकेज कब से शुरू हो रहा है?  (odisha tour package)

  • ओडिशा टूर का पूरा नाम 'ओडिशा लैंड ऑफ स्पिरिचुअलिटी, डिविनिटी एंड गोल्डन बीचेज' है।
  • इस टूर पैकेज की शुरुआत 21 जुलाई से हो रही है।
  • 21 जुलाई के बाद हर सोमवार को यह टूर पैकेज चलने वाला है।
  • ओडिशा टूर पैकेज का कोड WAR012 है।
  • टूर पैकेज की शुरुआत अहमदाबाद और सूरत से हो रही है।
  • इस टूर पैकेज के लिए ट्रेन संख्या 12844/43 निर्धारित है।
  • यह ट्रिप  6 दिन और 7 रात की है।  

इसे भी पढ़ें: TQWL वेटिंग ट्रेन टिकट क्या होता है और कन्फर्म होने का चांस कितना होता है? आप भी जानें

ओडिशा टूर पैकेज का किराया (Odisha Tour Package Cost)

disha tour package

  • अगर सिंगल व्यक्ति 3 एसी में टिकट बुक करता है, तो उसका किराया 33400 रुपये है।
  • अगर 2 लोग एक साथ 3 एसी में टिकट बुक करते हैं, तो 21,100 रुपये और 3 लोग एक साथ बुक करते हैं, तो 16,000 रुपये किराया है।
  • स्लीपर क्लास में सिंगल व्यक्ति का किराया 29,700 रुपये है।
  • अगर 2 लोग एक साथ स्लीपर में टिकट बुक करते हैं, तो 17400 रुपये और 3 लोग एक साथ बुक करते हैं, तो 14,100 रुपये किराया है।
  • इसके अलावा, अगर आप साथ में 5-11 साल के बच्चे को साथ लेकर जाना चाहते हैं, तो 3 एसी में उसका किराया 13,200 रुपये और स्लीपर में 9,400 रुपये है।

यह विडियो भी देखें

टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं (Odisha Tour Package Facility)

irctc odisha tour package

  • ओडिशा टूर पैकेज में नॉन एसी से लेकर एसी कोच में सफर करने का शानदार मौका मिलेगा।
  • इस ट्रिप में ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।
  • टूर पैकेज में एसी रूम में स्टे करना मौका मिलेगा।
  • इस ट्रिप में जगन्नाथ मंदिर से लेकर चिल्का झील, कोणार्क का सूर्य मंदिर और गोल्डन बीच जैसी कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।
  • पुरी घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा है।

इसे भी पढ़ें: ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रसिद्ध है बिहार का यह शिव मंदिर, देवघर से भी है इसका कनेक्शन

ओडिशा टूर पैकेज कैसे बुक करें (How To Book Odisha Tour Package)

ओडिशा टूर पैकेज को आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (irctc tourism.com) की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकती हैं। इस टूर पैकेज में बारे में अधिक जानकारी के लिए 9321901849, 9321901851 और 9321901852 पर कॉल भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।