भारतीय रेलवे सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया भर में मशहूर है। भारत में हर रोज करोड़ों लोग रेल यात्रा करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं, इसलिए भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है। यह सिर्फ एक शहर या गांव में नहीं बल्कि पूरे देश में फैला हुआ है। एक तरह से यह एक ऐसा यातायात है जिसके माध्यम से देश के किसी भी कोने में आसानी से पहुंचा जा सकता है।
भारतीय रेलवे एक नहीं बल्कि कई सुविधा के लिए भी फेमस है। स्टेशन पर रुकने, खाने-पीने आदि कई चीजों की सुविधा मिलती रहती हैं। ऐसे में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल में स्लीपिंग पॉड की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की गई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
यह लगभग सभी जानते हैं कि देश के कुछ मुख्य रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर स्लीपिंग पॉड यानी कैप्सूल होटल की सुविधा है। अब इसी के तहत के नई सुविधा की शुरुआत की गई है। इस सुविधा के माध्यम से लोग खुद को जल्दी ही तरो-ताजा कर सकते हैं। खासकर जो यात्री दूर से सफ़र करके आए हो या फिर रेलवे स्टेशन के आसपास रुकने की जगह तलाश कर रहे हो तो आसानी से यहां रुक सकते हैं।
कहा जा रहा है कि वोटिंग रूम के मुकाबले इसका किराया बहुत कम है। यहां मौजूद स्लीपिंग पॉड यात्रियों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से सुविधाएं मिल सकती हैं। यहां आप नॉर्मल रूम में रुकने के अलावा कंडीशनर रूम में ठहर सकते हैं। यहां आप डीलक्स रूम में भी आप रुक सकते हैं। इस पॉड में फोर चार्जर, लॉकर, वेस्टर्न बाथरूम आदि सभी सुविधाएं शामिल हैं।
Taking travel experience a notch higher!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 3, 2022
Enjoy the comfort of budget friendly & cozy sleeping pods at Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus in Mumbai. pic.twitter.com/NIrmZwT3Aj
जी हां, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर लगभग तीस से अधिक सिंगल पॉड्स और लगभग 6 डबल पॉड्स मौजूद है। यहां सिर्फ सिंगल पॉड्स ही नहीं बल्कि लगभग 5 फैमली पॉड भी मौजूद है। ऐसे में अगर आप परिवार के साथ यहां रुकना चाहते हैं आप csmt रेवले स्टेशन पर इसे बुक कर सकते हैं। आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@twitter)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।