How To Clean Grease Off Kitchen Appliances: किचन, घर की एक ऐसी जगह जिसे साफ रखना बेहद जरूरी है। गंदा किचन यानी बीमारी। किचन आसानी से गंदा हो जाता है, क्योंकि किचन में कुछ न कुछ बनता ही रहता है। साथ ही, किचन में चीजों को स्टोर करने के लिए कैबिनेट्स बनाए जाते हैं। किचन की टाइल्स से लेकर डिब्बों तक को साफ रखना जरूरी होता है। तेल और धूल-गंदगी के कारण किचन की चीजें ग्रीसी हो जाती हैं। इनमें टाइल्स से लेकर कैबिनेट्स तक शामिल हैं।
अक्सर किचन की टाइल्स तेल के कारण ग्रीसी हो जाती हैं। यही नहीं, धूल-गंदगी जम जाने की वजह से भी टाइल्स चिपचिपी हो जाती है। ग्रीसी टाइल्स को साफ करने के लिए अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल करें-
किचन कैबिनेट्स मेंव सारा सामान स्टोर करके रखा जाता है। ऐसे में कैबिनेट्स आसानी से गंदे हो जाते हैं। अक्सर तेल और घी के चिपचिपे डिब्बों के कारण कैबिनेट्स भी ग्रीसी हो जाते हैं।
क्या आपको इन्हें साफ करने में परेशानी आती है? ऐसे में आपको बेकिंग सोडा से कैबिनेट्स की सफाई करनी चाहिए। बेकिंग सोडा क्लीनिंग के लिए बेहद कारगर और असरदार चीज है। घर में मौजूद कीड़े-मकौड़ों से छुटकारा पाने से लेकर सफाई तक के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्रीसी कैबिनेट्स को साफ करने के लिए इस तरह करें बेकिंग सोडा का उपयोग-
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: किचन कैबिनेट अंदर से हो गई है चिपचिपी तो करें ये काम
चूल्हे पर खाना बनाया जाता है। इस कारण से यह गंदा हो जाती है। खासतौर पर तेल के कारण चूल्हा चिपचिपा हो जाता है। चिपचिपे गैस को साफ करने में काफी मेहनत लगती है। इसलिए महिलाएं हफ्ते में एक बार ही गैस को डीप क्लीन करती हैं। क्या क्लीनर की मदद से भी चिपचिपा चूल्हा सही तरीके से साफ नहीं होता है? ऐसे में आपको बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह पाउडर क्लीनिंग के लिए बेहद काम आता है।
इसे भी पढ़ें: किचन टाइल्स के चिपचिपेपन को साफ करने के लिए बेहद कारगर है ये पाउडर
किचन के काउंटर टॉप भी बेहद गंदे हो जाते हैं। इन पर भी तेल आदि के दाग लग जाते हैं। जिस पर धूल-गंदगी जम जाती है। इसके कारण कांउटर टॉप ग्रीसी हो जाते हैं। ग्रीसी काउंटर टॉप को साफ करने के लिए घरेलू चीजें असरदार होती हैं। ग्रीसी काउंटर टॉप को साफ करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।