Harihar Fort Shocking Viral Video:महाराष्ट्र के हरिहर फोर्ट की एक वायरल वीडियो देखकर आप भी हैरान आ जाएंगे। फोर्ट पर इतनी भीड़ उमड़ी है कि हालात 'मौत के सैलाब' जैसे लग रहे हैं। जरा सी चूक किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन का तो पता नहीं, लेकिन आम लोग सोशल मीडिया पर अलर्ट रहने की अपील कर रहे हैं। कमेंट्स में कहा जा रहा है कि अगर वक्त रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो यहां 100 से ज्यादा लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। अगर आप घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आपको भी अलर्ट हो जाना चाहिए।
हरिहर फोर्ट की शॉकिंग वायरल वीडियो (Harihar FortDangerous Viral Video)
Harihar Fort Warning:भारत के सबसे खतरनाक हाइकिंग ट्रे्ल्स पर भी लोग ऐसे धडल्ले से पहुंच सकते हैं, यह किसी ने नहीं सोचा होगा। वायरल वीडियो में इतना ज्यादा भीड़ देखने के बाद आपको भी अभी कुछ समय के लिए यहां जाने का प्लान कैंसिल कर देना चाहिए। खड़ी, संकरी चट्टानी सीढ़ियों पर इस भीड़ में चढ़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि मौत को बुलावा देने जैसा है। वीडियो में आप देख सकती हैं कि सैकड़ों ट्रेकर्स खड़ी सीढ़ियों पर खड़े हैं। अगर किसी से भी गड़बड़ हुई, तो किसी भी यात्री को बैलेंस बनाना मुश्किल हो जाएगा। खतरे वाली चढ़ाई होने के बाद भी लोग यहां जाने से रूक नहीं रहे। ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या किसी और बड़े हादसे के होने का इंतजार हो रहा है।
Another major incident waiting to happen.?
Harihar Fort weekend crowd surge is death trap!!
This needs to be stopped/moderated else One minor stampede or someone loosing balance and it will have cascading effect and hundreds will will fall to there death.
Tag related… pic.twitter.com/6y7IfU2D3J
— Woke Eminent (@WokePandemic) June 26, 2025
मानसून के दौरान हरिहर फोर्ट जाना कितना सुरक्षित (Harihar Fort Crowded Viral Video)
हरिहर फोर्ट बारिश के मौसम में जाना सेफ नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पानी से पैर फिसलने का खतरनाक बना रहता है। यह सीधी चढ़ाई वाली जगह है और आपको सहारे के लिए भी कुछ नहीं मिलता। ऐसे में अगर आप खड़ी, और करी चट्टानी पर बारिश में जाएंगी, तो यहां चढ़ना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा। भले ही आप जैसे-तैसे अगर चढ़ाई कर भी लेती हैं, तो उतरना आपके लिए और भी ज्यादा मुश्किल होगा।
इसे भी पढे़ें-Aanvi Kamdar Death: एक गलती और 350 फीट गहरी खाई में गिरकर अचानक मौत, रील बनाते समय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ बड़ा हादसा
ऐसी भीड़ में कैसा हादसा हो सकता है?
- अगर छोटी सी भी चूक हुई और भगदड़ की स्थिति बनी, तो एक साथ कई लोग इस सीधी चढ़ाई वाली सीढ़ियों से नीचे गिर सकते हैं।
- अगर किसी एक व्यक्ति का बैलेंस बिगड़ा, तो वह नीची की तरफ फिसलेगा। उस व्यक्ति का हाथ-पैर अगर किसी और यात्री पर अचानक लगने से उसका भी बैलेंस बिगड़ सकता है। इस तरह एक साथ कई यात्री नीचे गिर सकते हैं।
- बारिश में तेज आंधी-तुफान आने से भी बैलेंस बिगड़ सकता है।
- ऊंचाई से डर के कारण कोई बेहोश हो सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-Lonavala Waterfall Accident: वॉटरफॉल एक्सप्लोर करने से पहले इन टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- viral video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों