herzindagi
image

Happy Journey Wishes & Quotes 2025 : मंजिलें क्या है, रास्तों से पूछो.. इन शानदार जर्नी विशेज और कोट्स के जरिए अपने दोस्तों को घूमने के लिए करें उत्साहित

Happy Journey Quotes 2025: पूरे साल प्लानिंग चलती रहती है, पर शायद ही कभी ऐसा होता है कि सभी दोस्त एक ही समय पर फ्री हों। अगर ट्रिप प्लान हो भी जाता है, तो लास्ट तक आते-आते कोई न कोई दोस्त जाने से मना कर देता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 16:22 IST

घूमने के शौकीन लोगों के लिए सर्दियों का मौसम सबसे ज्यादा बेस्ट माना जाता है। इस मौसम में लोग अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान करते हैं। हालांकि, दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाना इतना आसान नहीं है। पूरा साल निकल जाता है, लेकिन प्लान नहीं बन पाता। अगर आपके दोस्तों का हाल भी कुछ ऐसा ही है, तो आपके लिए यह आर्टिकल काम का होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यात्रा से जुड़े कुछ ऐसे कोट्स बताएंगे, जिससे आप अपने दोस्तों को घूमने के लिए प्रोत्साहित कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपका कोई साथी या दोस्त घूमने निकला है, तो उसे हैप्पी जर्नी का कोट्स भी शेयर कर सकती हैं।

हैप्पी जर्नी विशेज (Happy Journey Wishes 2025)

1- दुनिया घूमने चले हैं, तो यार साथ रहे,
खुशियों की बारिश होगी, जहां-जहां हम दोनों कदम रखें।

happy journey wishes quotes messages status and shayari to share with friends and loved ones to encourage them for travel

2- सफर हसीन हो, राहें भी आसान हों,
हर लम्हा खुशियों से भरा और मेहरबान हो,
दुआ है मेरी बस इतनी दोस्त…
जहां भी जाओ, मुस्कुराहटें तुम्हारे साथ हों।
Happy Journey Dost

3- रास्ते खूबसूरत हों, मंजिलें उससे भी ज्यादा,
सफर में मिलें तुम्हें सुकून और धूप-छांव प्यारा,
दोस्त, तुम्हारी हर यात्रा हो सलामत और खुशहाल
यही दुआ है मेरी हर बार का सहारा।

4- चल पड़े हो नई दिशा में,
दुआ है राह मिले खुशबू वाली हवा में,
कभी अकेलेपन का एहसास न हो सफर में,
हमारी दुआएं हमेशा हैं तुम्हारे साया में।

इसे भी पढे़ं- Travel Quotes & Wishes 2025: चल पड़ा हूं अकेले, पर डर नहीं लगता... मंजिल अपनी पहचान लेगी मुझे; इन कोट्स को 

जर्नी कोट्स (Journey Quotes 2025)

5- सफर में हो हवा की ठंडक, दिल में हो सुकून,
रास्तों पर चमकती रहे तुम्हारी खुशियों की धुन,
दोस्त, तुम जहां भी जाओ…
हर मोड़ पर तुम्हें खूबसूरत नजारे मिलें।
Happy Journey Dost

6- सफर कितना भी लंबा हो, थकान नहीं होती,
दोस्त साथ हो तो रास्तों में भी जान होती।

happy journey wishes quotes messages status and shayari to share with friends and loved ones to encourage them for travel1

7- सफर पर निकलो, तो दिल हल्का रखो,
कंधों पर सपने हों, पर बोझ बिल्कुल न रखो,
क्योंकि जो मुसाफिर रास्तों को महसूस करते हैं…
वो लौटकर हमेशा खुद का बेहतर रूप लेकर आते हैं।
Happy Journey Dost

8- हवा का झोंका जब नए शहर की खुशबू लाए,
तो समझ लेना- किस्मत ने फिर कोई नई कहानी लिखी है,
दोस्त, जहां भी जाना…
हर पड़ाव तुम्हें खुद से मिलाने वाला होना चाहिए।

सेफ जर्नी विशेज (Safe Journey Wishes 2025)

9- रास्तों से दोस्ती करना सीख लो,
मंजिलें तो खुद चलकर गले लग जाएंगी…
बस सफर में मुस्कुराते रहना,
क्योंकि खुश रहने वालों की राहें कभी मुश्किल नहीं होतीं।

10- चल दोस्त चलते हैं,
उन रास्तों पर जहां यादें खुद बनती हैं,
न मंजिल की फिक्र, न वक्त की- बस मुस्कानें साथ चलती हैं।

इसे भी पढ़ें- Travel Quotes in Hindi: आपका बोरिंग दोस्त भी घूमने पर हो जाएगा मजबूर, भेजें ये घुम्मकड़ मैसेज

Safe Journey Wishes 2025

11- आपका सफर खुशियों से भरा हो,
रास्ते आसान हों,
और हर मोड़ पर आपकी मुस्कान सलामत रहे।
Safe Journey!

12- दुआ है- जहां से भी चलो, सुरक्षित लौटो,
और हर मंजिल
आपके लिए नई उम्मीदें लेकर आए।
Have a Safe Trip

हैप्पी जर्नी विशेज इमेज (Happy Journey Wishes Images)

13- आपके कदम जहां भी पड़ें,
वहां सुकून और किस्मत दोनों साथ चले।
Wish you a peaceful & safe journey

14- हवाएं भी आपको संभालकर चलें,
रास्ते भी आपको मुस्कुराकर मिलें,
और सफर आपको सिर्फ अच्छी यादें दे।
Safe Journey Dear

15- यात्रा का मजा तभी आता है मेरे यार,
जब तू बगल में बैठकर हर मोड़ पर हंसता है बार-बार।

happy journey wishes quotes messages status and shayari to share with friends and loved ones to encourage them for travel3

16- सफर में कभी भीड़ मिले, कभी सन्नाटा,
कभी धूप चुभे, तो कभी बादल दे छाता,
पर दुआ है मेरी- किसी भी मोड़ पर तुम्हारा हौसला कम न हो,
क्योंकि रास्ते बदलते हैं, जज्बे नहीं।

17- चलो चलते हैं वहां,
जहां नक्शे भी थक जाते हैं और दिल नए रास्ते बना लेता है,
जहां मंजिल से ज्यादा सफर कहानियां छोड़ जाता है…
और यादें उम्र भर मुस्कुराती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।