herzindagi
food serve in flying style in akas shloka engagement party main

आकाश-श्लोका के एंगजमेंट पार्टी में फ्लाइंग स्टाइल में सर्व किया गया फूड, देखें ये वीडियो

हाल ही में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का पार्टी में अलग तरीके से खाना सर्व किया है जो काफी सर्च किया जा रहा है। आप भी देखें वीडियो। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-05, 15:30 IST

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की हाल ही में सगाई हुई है। इनकी एंगेजमेंट पार्टी एंटीला में हुई थी जिसमें सभी नामचीन चेहरे शामिल हुए। यह एक ग्रैंड पार्टी थी जिसमें हर तरह के सुविधाओं का ख्याल रखा गया था। इस पार्टी की सजावट देखने लायक थी। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक के सारे प्रसिद्ध लोग शामिल हुए थे। 

इस पार्टी की सजावट काफी भव्य थी। इस पार्टी में कई तरह की लॉबीज़ बनी हुई थी और जहां मेहमानों के बैठने का इंतजाम किया गया था। लाइटिंग के लिए पर्पल रंग चूज़ किया गाया था। पर्पल रंग की डीम लाइट पार्टी को और अधिक भव्य और यादगार बना रही थी। 

food serve in flying style in akas shloka engagement party inside

बलून से फ्लाइंग स्टाइल में सर्व किया गया खाना

इस पार्टी में वैसे तो हर चीज खास थी। लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा था वह था बलून से खाना सर्व करना। जी हां, इस पार्टी में हवा में उड़ने वाले बलून से खाना सर्व किया गया था। आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा। लेकिन जब आप इस वीडियो को देखेंगी तो यकीन हो जाएगा। इस पार्टी में पांच से सात गुब्बारों के कई सारे ग्रुप्स हवा में उड़ रहे थे और उनके धागों के सिरे में खाना रखा हुआ था। मतलब की ये पांच से सात बलून खाने को लेकर हवा में उड़ रहे थे। 

 

Some amazing aerial installations at the AMbani engagement. #shlokamehta #ambaniengagement #ambani #family #portrait #exclusive #bollywoodnews #bollywood #celebrity #ishaambani #bigfatindianwedding #desiwedding #desibride #akashambani #ambaniwedding @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onJul 2, 2018 at 10:35am PDT

अलग-अलग तरह के व्यंजन के प्लेट बलून से एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रहे थे। 

यह विडियो भी देखें

इटालियन से लेकर गुजराती खाना

food serve in flying style in akas shloka engagement party inside

इस पार्टी में इटालियन से लेकर गुजराती खाना तक सर्व किया गया था। इसके अलावा इस पार्टी में राजस्थानी खाना भी सर्व किया गया था। इस पार्टी में खाने का सारा इंतजाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी शेफ रितु डालमिया ने किया था और इटालियन खाने के लिए इटली से शेफ बुलाए गए थे। अलग से एक डेज़र्ट कोना था जिसमें कई तरह के केक और स्वीट डिशेश रखी गईं थीं।

बचपन के हैं दोस्त

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता बचपन के दोस्त हैं। साल के शुरुआत में आकाश ने श्लोका को प्रपोज़ किया गया था। जिसके बाद दोनों परिवार मुंबई के फेमस गणपति मंदिर में मत्था टेकने गए थे। अब इनकी सगाई है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत तक दोनों की शादी हो जाएगी।  

पार्टीज़ की कुछ अनदेखी फोटोज़ जिन्हें शायद आपने अब तक नहीं देखा होगा। 

food serve in flying style in akas shloka engagement party inside

food serve in flying style in akas shloka engagement party inside

सासु मां नीता अंबानीीका हाथ पकड़ स्टेज से उतरती श्लोका। 

food serve in flying style in akas shloka engagement party inside

हाथ पकड़ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता मेहमानोंं से मिलते हुए।    

food serve in flying style in akas shloka engagement party inside

food serve in flying style in akas shloka engagement party inside

food serve in flying style in akas shloka engagement party inside

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।