herzindagi
Shloka Mehta nad akash ambani get engaged at Mumbai  ()

श्‍लोका-आकाश ने एक दूसरे को पहनाई अंगूठी, देखें वीडियो

मुंबई में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की सगाई का ग्रांड फंक्‍शन आयोजित किया गया। फंक्‍शन तस्‍वीरें और वीडियो देखें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-01, 10:24 IST

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन एंव रिलायंस इंडस्‍ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की सगई की चर्चा कई दिनों से चल रही थी मगर 30 जून की शाम आकाश अंबानी ने देश के सबसे बड़े हीरा व्‍यापारी रसेल मेहता की बेटी श्‍लोका मेहता से सगाई कर ली है। आकाश और श्‍लोका की सगाई मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुई। सगाई के फंक्‍शन के लिए मुकेश अंबानी के घर को फूलों से सजाया गया था।

Shloka Mehta nad akash ambani get engaged at Mumbai  ()

पिंक लहंगे में परी जैसी दिख रही थीं श्‍लोका 

अपने मेहंदी और प्री-इंगेजमेंट फंक्‍शन की तरह अपनी सगाई पर भी श्‍लोका ने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। लहंगे पर की गई सिल्वर एम्ब्रॉयडरी उसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रही थी। श्‍लोका ने लहंगे के साथ डायमंड नेकलेस, मांग टीका और ईयरिंग्‍स पेयरअप किए थे जो उन्‍हें बेहद एलीगेंट लुक दे रहे थे। 

Shloka Mehta nad akash ambani get engaged at Mumbai  ()

साड़ी में जंच रही थीं नीता अंबानी 

श्‍लोका की सास और आकाश अंबानी की मां नीता अंबानी खूबसूरत तो हैं ही साथ ही फैशन के मामले में भी वो किसी से पीछे नहीं हैं। अपने बेटे की प्री-इंगेजमेंट मेहंदी पार्टी से लेकर हर फंक्‍शन पर नीता अंबानी बेहद खूबसूरत दिखी हैं। बेटे की सगाई पर भी नीता ने अबु जानी और संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना। इस लुक में नीता बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

Shloka Mehta nad akash ambani get engaged at Mumbai  ()

ईशा का ब्‍यूटीफुल लुक 

अपने भाई आकाश अंबानी के हर फंक्‍शन में बहन ईशा अंबानी काफी एक्‍साइटेड दिखी हैं। भाई की सगाई पर भी वह काफी खुश और खूबसूरत नजर आ रही थीं। ईशा ने भी फैशन डिजाइनर अबुजानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। लाइट पिंक कलर के लहंगे को ईशा ने पर्ल एवं एमराल्ड ज्‍वैलरी पहनी थी। सगाई के फंक्‍शन में ईशा स्‍मोकी आई लुक में काफी ब्‍यूटीफुल दिख रही थीं। 

Shloka Mehta nad akash ambani get engaged at Mumbai  ()

शाहरुख ने की होस्टिंग 

आकाश-श्‍लोका की सगाई में बॉलीवुड, पॉलिटिक्‍स और खेल जगत से काफी बड़े बड़े लोग शामिल हुए थे। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, काजोल, सचिन तेंदूलकर, हरभजन सिंह सहित कई लोग इस ग्रांड पार्टी का हिस्‍सा बनने। मगर शाहरुख यहां गेस्‍ट होने के साथ ही इस फंक्‍शन के होस्‍ट भी बने। सगाई की सारी रस्‍मों को शाहरुख के द्वारा ही होस्‍ट किया गया। 

यह विडियो भी देखें

Shloka Mehta nad akash ambani get engaged at Mumbai  ()

विदेशी फूलों से सजा मुकेश अंबानी का घर 

आकाश और श्‍लोका की सगाई के लिए मुकेश अंबानी ने अपने घर को विदेशी फूलों से सजवाया था। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक इन फूलों की डेकोरेशन के लिए कैलिफोर्निया से डेकोरेर्ट्स को बुलवाया गया था। 

 

 

Beautiful interiors of antilla Regrann from @weddingsutra - Flower power at @shloka11 and @aambani1’s Grand Engagement tonight. Watch this space for more LIVE updates. #AkashAmbani #shlokamehta #akustoletheshlo #celebrity #news #wedding #weddingsutra #engagement #party #antilia #celebritywedding #bollywood #bollywoodnews #trending - #regrann

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onJun 30, 2018 at 8:33am PDT

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।