सर्दियों का सीजन आ गया है और साथ ही शादियों का भी। इस ठिठुरती ठंड में होने वाली वेडिंग हर किसी को अच्छी लगती है, लेकिन खर्च काफी ज्यादा बढ़ जाता है। हमें अपने मेहमानों के लिए कई चीजों का इंतजाम करना पड़ता है। हालांकि, शादी की तैयारियां कई महीने पहले से ही तैयार हो जाती हैं।
हमारी कोशिश यही रहती है कि हम शादी के आउटफिट्स, शादी की लोकेशन और फूड मेन्यू पर काफी ध्यान देते हैं, सबसे ज्यादा फूड मेन्यू पर। ऐसा कहा जाता है कि शादी कहीं भी हो लेकिन अगर खाना अच्छा नहीं होगा तो सारी मेहनत बेकार हो सकती है। इसलिए अगर आप अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं, जो अपने मेन्यू में इन स्वादिष्ट व्यंजनों को शामिल कर सकते हैं।