Famous Waterfalls In Chhattisgarh: गर्मी के दिनों में वाटर पार्क या वॉटरफॉल में डुबकी लगाना कई लोग खूब पसंद करते हैं। इसलिए जून-जुलाई की तपती गर्मी में कई लोग आसपास में स्थित वाटर पार्क और वॉटरफॉल की तलाश करते रहते हैं।
छत्तीसगढ़, देश का एक ऐसा राज्य है, जो विशाल वनों से घिरा हुआ और कई बेहतरीन और चर्चित वॉटरफॉल के लिए भी जाना जाता है। इसलिए इस राज्य में स्थित कई वॉटरफॉल में डुबकी लगाने के लिए देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।
अगर आप भी आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ बेहतरीन और चर्चित वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी ठंडे-ठंडे पानी में डुबकी लगा सकते हैं।
चित्रकूट वॉटरफॉल्स (Chitrakote Waterfalls)
छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित और लोकप्रिय वॉटरफॉल की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले चित्रकूट वॉटरफॉल्स का ही नाम लेते हैं। चित्रकूट वॉटरफॉल्स, सिर्फ छत्तीसगढ़ का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के एक बेहतरीन इकोटूरिज्म डेस्टिनेशन माना जाता है, जहां दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं।
चित्रकूट वॉटरफॉल्स में करीब 100 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा कमाल का दिखाई देता है। गर्मियों के मौसम में यहां दूर-दूर से पर्यटक डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है। इस वॉटरफॉल को प्रकृति का खजाना भी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:बनारस से महज 50 किलोमीटर दूर बसे हैं ये 3 खूबसूरत Waterfalls, इस बार घूमने का मौका न करें मिस
चार्रे मर्रे वॉटरफॉल (Charre Marre Waterfalls)
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित चर्रे-मर्रे वॉटरफॉल राज्य के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। यह वॉटरफॉल प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाता एक मनमोहक रत्न माना जाता है, जहां राज्य के हर कोने लोग पहुंचते हैं।
चार्रे मर्रे वॉटरफॉल करीब 16 मीटर ऊंचा है। इस वॉटरफॉल का अपनी क्रिस्टल से भी साफ दिखाई देता है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। गर्मी के दिनों में भी इस वॉटरफॉल का पानी एकदम ठंडा रहता है। इसलिए गर्मियों में यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
तीरथगढ़ वॉटरफॉल (Tirathgarh Waterfalls)
तीरथगढ़ वॉटरफॉल, छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक देखी और पसंद की जाने वाली जगहों में से एक है। इस वॉटरफॉल के पास में स्थित शिव-पार्वती का मंदिर इसे और भी अधिक खास बनाता है। वीकेंड में यहां कई लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।
तीरथगढ़ वॉटरफॉल घने जंगलों के बीच में स्थित है, जिसके चलते यह हरे-भरे वातावरण के लिए भी जाना जाता है। इस वॉटरफॉल में करीब 300 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है। तपती गर्मी या मानसून के समय तीरथगढ़ वॉटरफॉल में डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:रानीखेत से करीब 53 किमी दूर स्थित यह जगह पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग में कम नहीं, गर्मी में घूम आएं
देवधारा वॉटरफॉल (Devdhara Waterfall)
छतीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित देवधारा वॉटरफॉल पूरे राज्य का एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन केंद्र माना जाता है। यह मैनपुर शहर से करीब 35 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां मनमोहक जंगलों के बीच में स्थित है।
देवधारा वॉटरफॉल में जब 60-70 फीट की ऊंचाई से चट्टानों पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है। इस वॉटरफॉल को प्राकृतिक सुंदरता का एक शानदार उदाहरण भी माना जाता है। गर्मी और मानसून के समय यहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने और डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,chhattisgarhtourism.co.in
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों