Waterfall near delhi ncr within 300 km: वीकेंड आते ही दिल्ली-एनसीआर वाले घूमने के लिए नई-नई जगहों की तलाश करने लग जाते हैं। वीकेंड में कुछ लोग उत्तराखंड पहुंचते हैं, तो कोई हिमाचल, पंजाब, हरियाणा या कोई राजस्थान घूमने के लिए निकल जाता है। इस देश की कई जगहों पर बारिश हो रही है और मानसून में वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करना दिल्ली एनसीआर वालों के लिए किसी सपने से कम नहीं होता है। वॉटरफॉल के नीचे पार्टनर और परिवार संग मौज-मस्ती करने का एक अलग ही मजा होता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली एनसीआर से करीब 300 किमी के आसपास में स्थित कुछ ऐसे वॉटरफॉल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मानसून का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। वीकेंड में आप भी पहुंच जाएं।
नीर गढ़ वॉटरफॉल (Neer Garh Falls)
दिल्ली के आसपास में स्थित किसी शानदार और चर्चित वॉटरफॉल का नाम लिया जाता है, तो कई लोग सबसे पहले नीर गढ़ वॉटरफॉल ही पहुंचते हैं। यह खूबसूरत वॉटरफॉल ऋषिकेश में स्थित है, जो हर दिन दर्शन से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है।
मानसून में नीर गढ़ वॉटरफॉल की खूबसूरती देखने लायक होती है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। कहा जाता है कि यह वॉटरफॉल तीन झरनों से मिलकर बना है। वीकेंड में यहां दिल्ली एनसीआर वाले मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।
- दूरी-दिल्ली से नीर गढ़ वॉटरफॉल की दूरी करीब 250 किमी है।
- कैसे पहुंचें:-नीर गढ़ वॉटरफॉल के सबसे पास में हरिद्वार रेलवे स्टेशन है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बस लेकर ऋषिकेश पहुंचना होगा और ऋषिकेश से टैक्सी का स्कूटी रेंट पर लेकर नीर गढ़ वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं। आप दिल्ली से ऋषिकेश के लिए डायरेक्ट बस भी ले सकते हैं।
सहस्त्रधारा वॉटरफॉल (Sahastradhara waterfall)
सहस्त्रधारा, उत्तराखंड का एक चर्चित और लोकप्रिय वॉटरफॉल है, जो राजधानी देहरादून में स्थित है। सहस्त्रधारा को कई लोग 'हजारों धाराओं का झरना' के नाम से भी जानते हैं। सहस्त्रधारा वॉटरफॉल को देहरादून का लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी माना जाता है।
देहरादून के पहाड़ों के बीच में स्थित सहस्त्रधारा वॉटरफॉल प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां मानसून में देश की कई जगहों पर पर्यटक घूमने और वॉटरफॉल में डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि सहस्त्रधारा वॉटरफॉल चिकित्सीय गुणों के लिए भी जाना जाता है।
- दूरी-दिल्ली से देहरादून की दूरी करीब 254 किमी है।
- कैसे पहुंचें:-सहस्त्रधारा वॉटरफॉल के सबसे पास में देहरादून रेलवे स्टेशन है। देहरादून रेलवे स्टेशन से टैक्सी या कैब लेकर सहस्त्रधारा वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, दिल्ली से पर्सनल गाड़ी से भी पहुंच सकते हैं।
कॉर्बेट वॉटरफॉल (Corbett Waterfall)
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के पास में स्थित कॉर्बेट वॉटरफॉल एक खूबसूरत और मनमोहक वॉटरफॉल है। यह रामनगर से करीब 25 किमी की दूरी पर स्थित है। कॉर्बेट वॉटरफॉल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है।
कॉर्बेट वॉटरफॉल में जब करीब 60 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरता है, तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है। मानसून में यहां दिल्ली एनसीआर से लेकर अन्य कई शहरों से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। कॉर्बेट वॉटरफॉल में डुबकी लगाने के बाद आप कॉर्बेट नेशनल पार्क को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-दिल्ली से कॉर्बेट वॉटरफॉल की दूरी करीब 250-260 किमी के आसपास में है।
- कैसे पहुंचें:- कॉर्बेट वॉटरफॉल के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन से टैक्सी या कैब लेकर सीधा कॉर्बेट वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं या फिर रामनगर होते हुए भी पहुंच सकते हैं। दिल्ली से रामनगर के लिए डायरेक्ट बस चलती है। आप दिल्ली से नैनीताल होते हुए भी कॉर्बेट वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@kapil_singh_patel/insta,weseektravel
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों