Pitru Paksha Or Pind Daan In Madhya Pradesh: पितृ पक्ष में पिंडदान करना काफी शुभ कार्य माना जाता है। इसलिए कई लोग इस खास मौके पर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा-पाठ करते हैं।
पौराणिक काल से पिंडदान करना हिन्दू समाज में एक पुण्य कार्य माना जाता रहा है। पिंडदान का जिक्र कई ग्रंथों में भी मिलता है। इसलिए कई लोग पिंडदान करने के लिए देश के पवित्र और चर्चित तीर्थ स्थलों पर पहुंचते हैं।
पिंडदान करने की बात होती है, तो कई लोग वनारासी, गया, द्वारका, प्रयागराज या मथुरा का ही जिक्र करते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में भी ऐसी दो जगहें मौजूद हैं, जहां पिंडदान करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।
मध्य प्रदेश में पिंडदान करने की बात होती है, तो सबसे पहले उज्जैन शहर का ही नाम लिया जाता है। उज्जैन मध्य प्रदेश का वो शहर है जहां विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर मौजूद है। महाकाल मंदिर को महाकालेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, जहां हर दिन हजारों भक्त पहुंचते हैं।
उज्जैन पिंडदान के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है। आपको बता दें कि यहां शहर शिप्रा नदी के किनारे बसा हुआ है और पितृ पक्ष के मौके पर हर दिन हजारों लोग शिप्रा नदी के किनारे पिंडदान करने के पहुंचते हैं। कहा जाता है कि यहां पिंडदान करने से मोक्ष की प्राप्ति मिलती है। इसलिए यहां अनुमान भीड़ मौजूद रहती है।
इसे भी पढ़ें: Pind Daan: बिहार में यहां पिंडदान करने से मिलेगी मोक्ष की प्राप्ति, ऐसे बनाएं 2 दिन का बेहतरीन ट्रिप
उज्जैन देश के किसी भी हिस्से से पहुंच सकते हैं। उज्जैन पहुंचने के लिए सबसे आसान तरीका और सस्ता तरीका है ट्रेन के द्वारा पहुंचना। उज्जैन रेलवे स्टेशन के लिए देश लगभग हर बड़े शहर से ट्रेनें चलती हैं।
अगर आप हवाई सफर करके उज्जैन पहुंचना चाहते हैं, तो सबसे पास इदौर एयरपोर्ट है, जो करीब 50 किमी है। इसके अलावा उज्जैन मध्य प्रदेश के लगभग हर बड़े शहर से जुडा हुआ है।
उज्जैन एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। इसलिए यहां आसानी से होटल्स मिल जाते हैं, जहां बहुत कम पैसे में रूम बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप होटल शिव राज, काशी गेस्ट हाउस, नैन गेस्ट हाउस और होटल सूर्या में आप बहुत कम पैसे रूम बुक कर सकते हैं। ये सभी होटल्स महाकालेश्वर मंदिर के आसपास ही है।
मध्य प्रदेश में स्थित सबसे पवित्र, चर्चित और प्रमुख तीर्थ स्थल शहर का नाम लिया जाता है, तो ओंकारेश्वर का नाम जरूर शामिल रहता है। यह शहर भगवान शिव को समर्पित माना जाता है, क्योंकि यहां भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मौजूद है।
ओंकारेश्वर शहर नर्मदा नदी के तट पर स्थित है और नर्मदा नदी भारत की एक पवित्र नदी मानी जाती है। इसलिए इस नदी के तट के किनारे पिंडदान करने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं।
ओंकारेश्वर में पिंडदान करने की जगह-गया शिला तीर्थ स्थल। कहा जाता है कि जो भी गया शिला तीर्थ स्थल के किनारे पिंडदान करता है, तो उनके पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें: Pind Daan Location in India for Shradh: भारत की इन टॉप 5 जगहों पर पिंड दान करने पहुंचें, पूर्वजों को मिलेगा मोक्ष
ओंकारेश्वर पहुंचना बहुत ही आसान है। इस शहर के सबसे पास में इंदौर हवाई अड्डा है, जो करीब 78 किमी है। एयरपोर्ट से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से ओंकारेश्वर पहुंचा जा सकता है।
अगर आप ट्रेन से ओंकारेश्वर पहुंचना चाहते हैं, तो देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन पकड़कर ओंकारेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। रेलवे स्टेशन गया शिला तीर्थ स्थल की दूरी करीब 12 किमी है।
ओंकारेश्वर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। इसलिए यहां आसानी से होटल्स मिल जाते हैं, जहां बहुत कम पैसे में रूम बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप श्री राधे कृष्णा रिज़ॉर्ट, होटल आशीर्वाद या होटल ओम शिवा में रूम बुक कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@coorg_the_scotland_of_india/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।