देव भूमि कहा जाने वाला राज्य उत्तराखंड में कई सारी जगह है जहां लोग घूमने के लिए आते हैं। इन सभी खूबसूरत जगहों में एक जगह देवप्रयाग भी है। देवप्रयाग पंच प्रयागों में एक है और ये वो जगह है जहां भागीरथी नदी और अलकनंदा नदी का संगम होता है। ये जगह काफी सुंदर है और इस जगह पर घूमने के लिए कई लोग आते हैं। इसी के साथ कई लोग चार धाम की यात्रा के दौरान भी यहां पर घूमने आते हैं। वहीं अगर आप भी देवप्रयाग घूमने जाने के प्लान बना रहे हैं तो, आप इस ट्रिप को यादगार बना सकती हैं।
देवप्रयाग के नजदीक हैं ये 3 खूबसूरत जगह
हम आपको कुछ देवप्रयाग के नजदीक कुछ 3 खूबसूरत जगहोंके बारे में बता रहे हैं। ये जगह काफी सुंदर है जो आपके ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। वहीं इन जगहों पर घूमने का प्लान आप चार धाम की यात्रा के दौरान भी बना सकती हैं।
तीन धारा
ये तीन धारा भी बेहद ही फेमस जगह है। ये जगह देवप्रयाग के पास हैं और कहा जाता है ये वो जगह है जहां तीन झील मिलती हैं और इस वजह से यहां का नाम तीन धारा है। यह जगह बेहद ही सुंदर पहाड़ के बीच है और इस जगह पर आपप पहाड़ो और नदी के बीच स्वादिष्ट भोजन का भी लुफ्त उठा सकती हैं।
दशरथ शिला
देवप्रयाग में घूमने के दौरान आप इस जगह पर जा सकती हैं। यह जगह राम के पिता दशरथ से जुड़ी हुई है और इस समय ये जगह घूमने के लिए काफी लोकप्रिय है। ये जगह काफी शांत है। यह नदी, पहाड़ साथ ही, आप प्रक्रति के सुंदर नजरों का लुफ्त उठा सकती हैं।
चंद्रबदनी मंदिर
चंद्रबदनी मंदिर ये मंदिर भी घूमने लायक है और इस मंदिर को लेकर मान्यता ये है कि यहां देवी सती का धड़ गिरा था। ये जगह काफी सुंदर है और ये जगह पहाड़ियों के बीच है और इस जगह पर आप केदारनाथ, बद्रीनाथ और सुरकंडा की पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं।
इस तरह पहुंचे
ये सभी जगह देवप्रयाग के आस-पास है और ये जगह आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए परफेक्ट है। यहां आप बस टैक्सी के जरिए जा सकती हैं साथ ही, आप अपनी गाड़ी से भी यहां जा सकती हैं। यहां घूमने के दौरान आपका खर्चा 2,000 से 3,000 के बीच आएगा।
इसे भी पढ़ें-Places Near Rishikesh: ऋषिकेश से 100 किमी के आसपास में स्थित इन शानदार जगहें को एक्सप्लोर किया आपने?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-her zindagi/personal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों