
देहरादून से मसूरी पहुंचने में अब तक आपको 1.30 से 2 घंटे का समय लगता था। इसके साथ ही केवल आप रोड ट्रिप ही कर पाते हैं। मसूरी ऐसी जगह है, जहां हमेशा भीड़ देखने को मिलती है। यही कारण है कि मसूरी पहुंचने में आपको 2 घंटे से भी ज्यादा का समय लग जाता है। अक्सर मसूरी की वीडियो सामने आती है, जहां लोग लंबे जाम में घंटों तक फंसे रहते हैं। ऐसे में अगर आप घूमने जा रहे हैं, तो आपको जाम में फंसना बिलकुल पसंद नहीं आता। इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए अब सरकार द्वारा नई सुविधा लाई गई है। अब लोग रोपवे से देहरादून से मसूरी पहुंच जाएंगे।

अब यात्रियों को स्काई कार की सुविधा मिलने वाली है। जिससे मसूरी जाने के लिए अब ट्रैफिक में फंसने की नौबत नहीं आने वाली है। अभी तक आपके पास सड़क यात्रा करने का ही ऑप्शन था, लेकिन अब हवा में यात्रा करने का भी ऑप्शन मिल रहा है। अभी तक जो नजारा आप सड़कों से देखते थे, अब वह आपको आसमान में उड़ते हुए देखने को मिलेगा। पहाड़ों का नजारा ऊपर से देखना और भी ज्यादा खूबसूरत अहसास होता है। इसके शुरू होने का इंतजार लोग शिद्दत से कर रहे हैं। देहरादून के पास घूमने के लिए जगहों में यह बेस्ट है।
इसे भी पढे़ं- Dehradun से मात्र 100 किमी के अंदर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, आजकल सब जा रहे हैं यहां घूमने

इसके 2026 तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि इसका काम तेजी से चल रहा है। साल 2019 में यह सुविधा लाने की बात की गई थी। इसमें किसी तरह का हादसा न हो और इसकी बनावट अच्छी हो, इसलिए इसपर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। यह रोपवे सुविधा पर्यावरण के अनुकूल प्रोजेक्ट है, इससे पहाड़ों पर पॉल्यूशन को रोकने में मदद मिलेगी। मसूरी में घूमने के लिए जगहें ज्यादा हैं, यही कारण है की यहां भीड़ ज्यादा होती है।
इसे भी पढे़-Mussoorie Travel: मसूरी की इस सीक्रेट जगह को आपने भी एक्सप्लोर नहीं किया है? खूबसूरती देख झूम उठेंगे
इस सुविधा के आने के बाद पहाड़ों पर गाड़ियां कम होंगी, जिससे पत्थरों पर गाड़ियों को बोझ नहीं होगा। ज्यादा भीड़-भाड़ सड़कों पर नहीं लगेगी और पेट्रोल-डीजल कम यूज होने से पर्यावरण साफ रहेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।