herzindagi
chopta tungnath

कम खर्च में लेना है एडवेंचर का मजा तो, ऐसे करें चोपता-तुंगनाथ यात्रा प्लान

अगर आप सस्ते में एडवेंचर करना चाहती हैं तो आप चोपता-तुंगनाथ यात्रा की प्लानिंग कर सकती हैं और यहां पर जाने के लिए आपको 3 से 4 किमी की ट्रेकिंग करनी होगी, जो बेहद ही रोमांचित है। 
Editorial
Updated:- 2025-03-30, 11:00 IST

 चोपता देवी भूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले का वो हिल स्टेशन है जो सुंदर पहाड़ियों से घिरा हुआ है। इसी के साथ यहां पर दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर भी है जिसका नाम तुंगनाथ हैं। यहां पर जाना एक एडवेंचर है क्योंकि यहां पर जाने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी पड़ेगी और ये ही इस ट्रिप का एडवेंचर वाला पार्ट है। वहीं अगर आप भी सस्ते में इस एडवेंचर का मजा लेना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको सस्ते में इस ट्रिप की प्लानिंग कैसे करें इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं।

पंच केदार का हिस्सा है तुंगनाथ मंदिर

chopta

तुंगनाथ मंदिर लगभग 3,680 मीटर (12,073 फीट) की ऊंचाई पर है और ये मंदिर पंच केदार का हिस्सा है। जो कि भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर पंच केदार केदारनाथ, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, मध्यमहेश्वर, कमलेश्वर में एक केंद्र का हिस्सा माना जाता है और इस मंदिर को पांडवों ने बनाया था।

इसे भी पढ़ें-Winter Trekking Places: विंटर ट्रेकिंग के लिए उत्तराखंड की ये जगहें किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, आप भी पहुंचें

इस तरह यहां की यात्रा की प्लानिंग

अगर आपके पास कार है तो अपने दोस्तों के साथ निकल जाओ, कार, टैक्सी या से यात्रा करते हुए आप पहले हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग और उसके बाद श्रीनगर होते हैं चोपता पहुंच जाए।

अगर आप के बस या ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आप ऋषिकेश तक ट्रेन से पहुंच जाए और इसके बाद आप यहाँ से बस की जरिए 200 किमी का सफर करके आप चोपता पहुंच जाएंगे।

चोपता से इस तरह पहुंचे तुंगनाथ मंदिर

chopta trek

चोपता से तुंगनाथ मंदिर आपको ट्रेकिंग करके पहुंच सकती हैं। चोपता से लगभग 3.5 किमी की ट्रेकिंग करनी होगी और इस ट्रेकिंग के दौरान आपको  बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी घाटियां और अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के नजरे देखने को मिलेंगे।

यह विडियो भी देखें

इस तरह कम बजट में करें तुंगनाथ मंदिर की यात्रा

बस का किराया

दिल्ली से श्रीनगर- 1500 रुपये (आना-जाना)
टैक्सी - रुपये  (आना-जाना)
गेस्ट हाउस का किराया- 400 रुपये (एक दिन)
ट्रेकिंग करने का टिकट-100 रुपये
खाना-पीना- चोपता में आपको सिर्फ 100 से 200  रुपये  

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में उत्तराखंड की इन जगहों पर जाना पसंद करते हैं पर्यटक, आप भी जाएं

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें।इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@personal/her zindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।