Homestay And Guest House In Sonprayag: भगवान केदारनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक पवित्र और पवित्र तीर्थस्थल है, जो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। हिन्दुओं के लिए सनातन काल से केदारनाथ यात्रा एक पवित्र और प्रसिद्ध यात्रा मानी जाती रही है।
हरिद्वार या ऋषिकेश के श्रद्धालु केदारनाथ के लिए निकलते हैं, तो शाम तक सोनप्रयाग पहुंचते हैं। सोनप्रयाग पहुंचने के बाद अधिकतर भक्त गौरीकुंड या सोनप्रयाग में ही स्टे करते हैं और अगले दिन सुबह-सुबह केदारनाथ के लिए ट्रेकिंग पर निकल जाते हैं।
श्रद्धालु जब सोनप्रयाग में स्टे करने के लिए रूम खोजते हैं, तो उन्हें रूम के लिए कुछ अधिक ही पैसा देना पड़ता है। इसलिए आर्टिकल में हम आपको सोनप्रयाग में स्थित कुछ ऐसे होमेस्टे या गेस्ट हाउस के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बहुत कम पैसे में स्टे कर सकते हैं।
अगर आप 2 हजार रुपये से नीचे किसी बेहतरीन और शानदार लोकेशन वाले गेस्ट हाउस में स्टे करना चाहते हैं, तो फिर आपको आदित्य गेस्ट हाउस पहुंच जाना चाहिए। आदित्य गेस्ट हाउस दो लोगों के लिए करीब 1500 रुपये के रूम मिल जाता है।
आदित्य गेस्ट हाउस सोनप्रयाग मुख्य शहर से करीब 4 किमी की दूरी पर स्थित है। यह गेस्ट हाउस साफ-सुथरे और अन्य कई सुविधाओं के लिए जाना जाता है। इस गेस्ट हाउस में गर्म पानी से लेकर बोन फायर की सुविधा भी मिल जाएगी। यहां खाने-पीने की व्यवस्था भी है।
इसे भी पढ़ें: Kedarnath Yatra: गौरीकुंड से केदानाथ मंदिर तक जाने के लिए घोड़ा, खच्चर या पिट्ठू चुनें? यहां जानें प्राइज
अगर आप सोनप्रयाग बस स्टैंड के आसपास रात में स्टे करना चाहते हैं, तो आपको होटल न्यू शिव शक्ति पहुंचा जाना चाहिए, जो बस स्टैंड से करीब 3 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां आप डबल बेडरूम के अलावा फोर बेडरूम तक के कमरे बुक कर सकते हैं। (मध्यमहेश्वर मंदिर कैसे पहुंचें)
यह विडियो भी देखें
होटल न्यू शिव शक्ति में 2 बेड नॉन एसी रूम का किराया करीब 3,050 रुपये और 4 बेड नॉन एसी रूम करीब 4,880 रुपये के आसपास में मिल जाते हैं। न्यू शिव शक्ति होटल में आपको गर्म पानी से लेकर गाड़ी पार्किंग और खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाएगी। होटल से आसपास का शानदार नजारा भी दिखाई देता है।
सोनप्रयाग बस स्टैंड से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित भट्ट जी गेस्ट हाउस, एक अच्छा और सस्ता गेस्ट हाउस माना जाता है, जहां 1,500 रुपये के आसपास में कमरे मिल जाते हैं। यह सिंगल से लेकर डबल बेडरूम आसानी से मिल जाते हैं।
भट्ट जी गेस्ट हाउस सफर सुथरे में मामले में भी अच्छा माना जाता है। यहां आको गर्म पानी की सुविधा भी मिल जाएगी। इस गेस्ट हाउस के आसपास में ऐसे कई होटल और रेस्टोरेंट है, जहां आप खाने-पीने के लिए पहुंच सकते हैं। भट्ट जी गेस्ट हाउस के आसपास ऐसी कई दुकानें मौजूद हैं, जहां आप शॉपिंग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Chardham Yatra 2025: चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को फ्री में मिलती हैं ये बेहतरीन सुविधाएं, लाभ उठाना न भूलें
सोनप्रयाग में अन्य और भी कई होटल, टेंट हाउस, टेंट कैंप, गेस्ट हाउस और होमस्टे मौजूद हैं, जहां आप बहुत 1,500 रुपये के नीचे में स्टे कर सकते हैं। कैसे- केदार व्यू होमेस्टे, होटल श्री नारायण धाम, सैनिक होटल और शिखर टूरिस्ट लॉज में कमरे बुक कर सकते हैं। इनमें से अधिकतर होटल और गेस्ट हाउस में गर्म पानी से लेकर खाने-पीने की सुविधा आसानी से मिल जाती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,bstatic.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।