Hidden Places Near Kainchi Dham: उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित कैंची धाम, नीम करोली बाबा को समर्पित है। कल यानी 15 जून को ही कैंची धाम का 61वां स्थापना दिवस मनाया गया था।
कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है, इसलिए यहां पर्यटक नैनीताल की हसीन वादियों को एक्सप्लोर करने के बाद साथ-साथ कैंची धाम के दर्शन के लिए जरूर पहुंचते हैं।
यह सच है कि कैंची धाम में नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लेने हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, लेकिन कई लोग सिर्फ कैंची धाम और नैनी झील को ही देखकर वापस चले जाते हैं और करीब 35 किमी दूर स्थित चौसाली जैसी अद्भुत जगह घूमना भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको चौसाली की खूबसूरती से लेकर खासियत और आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। चौसाली के शांत वातावरणों में आप खो जाएंगी।
उत्तराखंड में चौसाली कहां है? (Where Is Chausali In Uttarakhand)
चौसाली की खूबसूरती और खासियत बताने से पहले आपको बता दें कि यह उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले में पड़ता है। यह अल्मोड़ा मुख्य शहर से करीब 25 किमी की दूरी पर पड़ता है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 309B के किनारे स्थित है।
चौसाली कैंची धाम से करीब 35 किमी दूर तो है ही साथ में यह नैनीताल से करीब 55 किमी दूर स्थित है। इसके अलावा, चौसाली, उत्तराखंड के रामगढ़ से करीब 37 किमी, मुक्तेश्वर से 32 और रानीखेत से करीब 50 किमी दूर है।
इसे भी पढ़ें:सिर्फ 1850 रुपये में दिल्ली से लेह तक का सफर, ट्रिप में अटल टनल और केलांग का होगा दीदार
चौसाली क्यों प्रसिद्ध है? (Why Chausali Is Famous)
एक तरफ जहां नैनीताल से लेकर अल्मोड़ा और रानीखेत में पर्यटकों की भीड़ ही भीड़ देखी जाती है, वहीं दूसरी तरफ चैसाली शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। चौसाली को अल्मोड़ा जिले का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील-झरने चैसाली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। भीषण गर्मी में भी यहां अक्सर ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। मानसून में चौसाली की खूबसूरती चरम पर होती है। मानसून में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है।
पर्यटकों के लिए क्यों खास है चैसाली (Why Chausali Is Famous For Traveller)
चैसाली को शांत और शुद्ध वातावरण में घूमने वाले के लिए नैनीताल के आसपास छिपा हुआ एक हसीन खजाना माना जाता है। चौसाली को खासकर प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। चौसाली में उत्तराखंड के स्थानीय जीवन से रूबरू होने का मौका भी मिलता है।
चैसाली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेस्ट पर्यटन स्थल माना जाता है। चैसाली के पहाड़ों में ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां के पहाड़ों में यादगार और शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
चौसाली में और आसपास घूमने की जगहें (Chausali Best Places)
चौसाली में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- चौसाली व्यू पॉइंट से लेकर वॉटरफॉल जूर और पहाड़ी पर स्थित जोगिया शिव मंदिर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, चौसाली के आसपास में स्थित चोपरा गांव, देओली पॉइंट और धारानौला को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:करीब 75 साल बाद खुली हिमाचल की अद्भुत जगह, यहां से चीन और तिब्बत की दिखेगी झलक
कैंची धाम से चौसाली कैसे पहुंचें
कैंची धाम से चौसाली पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप नैनीताल से स्कूटी रेंट पर लेकर कैंची धाम और कांची धाम को एक्सप्लोर करते हुए चौसाली पहुंच सकते हैं। नैनीताल में एक दिन लिए करीब 500 रुपये में स्कूटी रेंट पर मिल जाती है। गाड़ी में पेट्रोल अपने पैसा से डलवाना होता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@sachinblogchausali,tripadvisor
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों