बहुत ही कम लोग ऐसे होते जिन्हें घूमने का शौक नहीं होता। हर कोई दुनिया में कही न कहीं जाने का सपना जरूर देखता है। आपने भी कभी न कभी बकेट लिस्ट जरूर बनाई होगी। वैसे हाल ही में अपनी ऐसी ही एक बकेट लिस्ट हमसे शेयर की बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने। उर्वशी जल्द ही फिल्म 'हेट स्टोरी 4' में नजर आने वाली हैं।
उर्वशी ने इस बातचीत के दौरान उन जगहों के बारे में बात की जहां वो बहुत सालों से जाना चाहती थीं। उर्वशी ने यह भी बताया कि वो अपनी पैकिंग में कितना समय लगाती हैं और सबसे पहले अपने ब्रीफकेस में क्या डालती हैं।
ये हैं उर्वशी के ड्रीम डेस्टिनेशन
उर्वशी ने कहा कि उन्हें घूमने का इतना शौक तो नहीं है मगर वो मोनाको और फ़्रांस की साउथ साइड जरूर देखना चाहेंगी। उर्वशी ने कहा, ”मैंने सुना है फ़्रांस बहुत ही अच्छी जगह है, मेरा भाई अक्सर वहां जाता है और उसने फ़्रांस की बहुत तारीफें भी की हैं इसलिए मैं भी वहां जाना चाहती हूं। इसके अलावा भारत में मैं दार्जलिंग जाना चाहती हूं। दार्जलिंग के टाइगर हिल के बारे में मैंने बहुत सुना है।“
दुबई से है उर्वशी का खास कनेक्शन
जब हमने उर्वशी से पूछा कि ऐसी कौन सी जगह है जहां वो बहुत बार गई हैं और बार-बार जा सकती हैं। इस पर उन्होंने तुरंत नाम लिया दुबई का। उर्वशी ने कहा कि बहुत बार जगह इतनी मैटर नहीं करती बल्कि वहां रहने वाले आपके करीबी लोग मैटर करते हैं। दुबई में मेरा भाई रहता है इस वजह से मेरा वहां आना-जाना लगा रहता है। दुबई वैसे भी बहुत खूबसूरत जगह है पर मेरे भाई की वजह से यह मेरी फेवरेट है।“
Read more: इन जगहों पर घूमने के लिए तब्बू कमाना चाहती हैं पैसे
इन तीन जगहों से बोर नहीं होती उर्वशी
उर्वशी ने बताया कि दुबई के अलावा वो लन्दन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलेस को भी बहुत पसंद करती हैं। उर्वशी ने कहा कि उन्होंने इन तीनों जगहों पर बहुत शूटिंग की है और अब उन्हें ये जगहें बहुत पसंद आने लगी हैं। उर्वशी ने बताया कि वो लन्दन के लोगों को बहुत पसंद करती हैं। न्यूयॉर्क में उन्हें शॉपिंग करना पसंद है और लॉस एंजेलेस की चकाचौंध उन्हें हमेशा आकर्षित करती है।
मुंबई की इन चीजों से है उर्वशी को प्यार
उर्वशी ने कहा कि उन्हें मुंबई में आए बहुत साल हो गए हैं। यहां की भागती दौड़ती लाइफ उन्हें बहुत पसंद है। मुंबई के दही वाले गोलगप्पे यानि दही-पूरी उन्हें बहुत पसंद है। इसके अलावा उर्वशी ने बताया कि उन्हें जुहू बीच पर सनसेट और सनराइज देखना बहुत अच्छा लगता है। यह उन्हें एक अजीब सा सुकून भी देता है। समुन्द्र की ठंडी हवा और पैरों को छूकर निकलने वाली लहरें उन्हें बहुत पसंद है।
Read more: ऐसा कपल जो अपने घर को साथ लिए घूमता है दुनिया
इतना समय लगाती हैं उर्वशी बैग पैक करने में
उर्वशी ने बताया कि कुछ सालों पहले वो बैग पैक करने में पूरा दिन लगा देती थी मगर अब वो पैकिंग कर-कर के थक गई हैं इसलिए आधे घंटे में पैकिंग करना सीख गई हैं। उर्वशी ने कहा कि पहले मैं हर चीज बैग में रख लेती थी और अब मुझे समझ में आ गया है कि क्या चीज़ ज्यादा जरूरी है। उर्वशी ने कहा वैसे तो लड़कियां पैकिंग में जरूरत से ज्यादा ही सामान ले जाती हैं और हमें इस पर कंट्रोल करना चाहिए।
ब्रीफकेस और हैण्ड पर्स में सबसे पहले डालती हैं ये चीजें
उर्वशी ने बताया कि वो अपने ब्रीफकेस में सबसे पहले toiletries डालती हैं। “मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा जरूरी यही है...टूथ ब्रश, टूथपेस्ट शैम्पू...वगैरह! इसके अलावा मैं अपने शूज़ और जिम वियर ज़रूर कैरी करती हूं और अपने हैण्ड पर्स में मैं सबसे पहले हैण्ड सेनेटायज़र, परफ्यूम, मेकअप टचअप और अपने क्रेडिट-डेबिट कार्ड्स रखती हूं और हां मैं लिपबाम के बिना कहीं नहीं जाती तो यह मेरे पर्स में हमेशा रहता है।“HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों