उदयपुर के सस्ते और अच्छे वाटर पार्क, महज 350 रुपये में हीट को बीट करने पहुंच जाएं

Water Park In Udaipur: उदयपुर राजस्थान का एक खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है। यहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। उदयपुर में स्थित इन शानदार वाटर पार्क में हीट को बीट करने के लिए पहुंच सकते हैं।
image

Best Water Parks In Udaipur: उदयपुर, राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन शहर है, जो ऐतिहासिक महल और फोर्ट के अलावा, प्राकृतिक सौंदर्य, मंदिरों और लुभावनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है।

उदयपुर अपनी खूबसूरती और राजशाही मेहमान नवाजी के साथ-साथ 'झीलों के शहर' के नाम से भी जाना जाता है। उदयपुर, भले ही झीलों के शहर के नाम से जाना जाता हो, लेकिन गर्मी के दिनों में झीलों में डुबकी लगाने बहुत कम लोग ही पहुंचते हैं। इसलिए कई लोग वाटर पार्क की तलाश करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको उदयपुर में स्थित कुछ शानदार और सस्ते वाटर पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सस्ते में गर्मी को बीट करने के लिए अपनों के साथ पहुंच सकते हैं।

जील वाटर पार्क (Jeel Water Park)

Jeel Water Park

उदयपुर में स्थित सबसे शानदार और मजेदार वाटर पार्क की बात होती है, तो कई सबसे पहले जील वाटर पार्क एंड गार्डन का ही नाम लेते हैं। अरावली पहाड़ियों से घिरा यह पार्क लगभग वाटर स्पोर्ट्स का खजाना माना जाता है। जील वाटर पार्क एक बेहतरीन फन जोन भी है।

जील वाटर पार्क के मुख्य आकर्षणों में कई चीजें शामिल शामिल हैं। जी हां, इस वाटर पार्क में आप मल्टी-लेन स्लाइड, वेव पूल और बोटिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। इस पार्क में रेन डांस सेक्शन भी है, जहां आप बॉलीवुड स्टाइल में सुपरहिट ट्रैक की धुनों पर नाच सकते हैं।

इसके अलावा, इस वाटर पार्क में बच्चों के लिए अलग से वाटर पूल का निर्माण किया गया है। जील वाटर पार्क में रेस्टोरेंट भी है, जहां आप राजस्थानी स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं।

  • पता-चित्रकूट नगर, भुवाना, भैरव गढ़ पैलेस के पास।
  • समय-सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक।
  • टिकट प्राइस-350 रुपये प्रति व्यक्ति।
  • कॉस्ट्यूम चार्ज-50 रुपये प्रति व्यक्ति।
  • लॉकर चार्ज-50 रुपये।
  • संपर्क नंबर-8875144111
  • कैसे पहुंचें- जील वाटर पार्क पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप उदयपुर मुख्य शहर से टैक्सी का कैब लेकर जील वाटर पार्क पहुंच सकते हैं।

मार्वल वॉटर पार्क (Marvel Water Park)

Marvel Water Park

उदयपुर के सबसे मनोरंजन और लोकप्रिय वाटर पार्क का नाम लिया जाता है, तो मार्वल वॉटर पार्क का नाम जरूर लिया जाता है। यह एक ऐसा वाटर पार्क माना जाता है, जहां हर उम्र के लोग हीट को बीट करने के लिए पहुंचते हैं।

मार्वल वॉटर पार्क के बारे में कहा जाता है कि इसे छह से साठ साल की उम्र के आगंतुकों को लुभाने के लिए डिजाइन किया गया है। वीकेंड में यहां उदयपुर के हर कोने से लोग परिवार के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

मार्वल वॉटर पार्क में आप मेगा स्लाइड, सिम्युलेटेड रेन डांस, कैप्सूल स्लाइड, जिग जैग स्लाइड और फ्लोट वॉटर स्लाइड ऐसी कई एडवेंचर वाटर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। इस पार्क के अंदर कैफे और मल्टी-कुजीन रेस्टोरेंट भी मौजूद है।

  • पता-गोवर्धन विला, गोवर्धन सागर झील के पास, उदयपुर
  • समय-10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक।
  • टिकट प्राइस-वयस्कों के लिए 600 रुपये प्रति व्यक्ति।
  • टिकट प्राइस-बच्चों के लिए 300 रुपये प्रति बच्चे।

इसे भी पढ़ें:नोएडा के पास फेमस हैं ये 3 वॉटर पार्क्स, बच्चों के साथ वीकेंड पर जा सकते हैं आप

  • कॉस्ट्यूम चार्ज-100 रुपये प्रति व्यक्ति।
  • लॉकर चार्ज-100 रुपये।
  • संपर्क नंबर- 78917 45000, 87428 45000
  • कैसे पहुंचें- मार्वल वॉटर पार्क पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप उदयपुर मुख्य शहर से टैक्सी का कैब लेकर मार्वल वॉटर पार्क पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP