Places To Visit On Kargil Vijay Diwas: हर साल देशभर में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह वो दिन होता है जब पाकिस्तान में खिलाफ युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान को सम्मान के साथ याद किया जाता है।
कारगिल विजय दिवस के मौके पर कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने पहुंचते हैं और सैनिकों को याद करते हैं। कारगिल, जैसलमेर वॉर मेमोरियल या इंडिया गेट जैसी जगहों पर लाखों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप भी कारगिल विजय दिवस के मौके पर कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो परिवार या दोस्तों के साथ इन जगहों पर पहुंच सकते हैं।
कारगिल विजय दिवस पर घूमने की बात होती है तो भारत के जम्मू एंड कश्मीर राज्य में स्थित 'कारगिल वॉर मेमोरियल' का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह मेमोरियल भारत-पाकिस्तान युद्ध के लिए जाना जाता है।
इस फेमस वॉर मेमोरियल को 1999 में कारगिल युद्ध में अपनी जान की आहुति देने वाले वीर सैनिकों की याद में बनवा गया है। यहं उन शहीदों के नाम भी उल्लेख हैं जिन्हें जान दाव पर लगा दी। इस फेमस वॉर मेमोरियल को देखने के लिए हर साल लाखों देशी और विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: इन जगहों पर दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे, फ्रेशशिप डे को बनाएं यादगार
राजधानी दिल्ली में मौजूद नेशनल वॉर मेमोरियल कारगिल विजय दिवस के खास मौके पर घूमने के लिए एक शानदार जगह है। यह फेमस स्मारक सशस्त्र बलों को सम्मानित करने के लिए बनाया गया एक स्मारक है।
40 एकड़ में फैला नेशनल वॉर मेमोरियल 2 हजार से अधिक शहीद सैनिकों का नाम शिलाओं पर लिखा गया है। यहां अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र एवं रक्षा चक्र भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह इंडिया गेट के पास में स्थित है।
यह विडियो भी देखें
जैसलमेर वॉर म्यूजियम कारगिल विजय दिवस के खास मौके पर घूमने के लिए एक बेस्ट जगह है। इस म्यूजियम की स्थापना वर्ष 1971 में लड़ी लोंगेवाला की लड़ाई में शहीद सैनिकों को सम्मानित करने के लिए की गई है।
1971 की लड़ाई के अलावा 1965 की लड़ाई की यादों के लिए इस वॉर म्यूजियम को याद किया जाता है। इस वॉर म्यूजियम में लड़ाई के दौरान इस्तेमाल होने वाले हथियार को भी करीब से देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: घूमने वालों के लिए तोहफा, यह राज्य सैलानियों को दे रहा है 50 प्रतिशत तक की छूट
अगर आप कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारत-पाकिस्तान सीमा घूमना चाहते हैं तो फिर पंजाब के अमृतसर में मौजूद अटारी-वाघा बॉर्डर जरूर पहुंचना चाहिए। कारगिल विजय दिवस के खास मौके पर यहां हजारों को घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप परेड का भी हिस्सा बन सकते हैं।
अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर घूमने के साथ-साथ जलियांवाला बाग भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा गोल्डन टेम्पल भी घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shutterstocks,wiki)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।