Best IRCTC Tour Package For Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में देश का सबसे बड़ा मेला यानी महाकुंभ शुरू हो चुका है, जो अगले महीने 26 फरवरी तक चलने वाला है।
महाकुंभ हिदुओं के लिए एक आस्था का प्रतीक है। महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और अभी करोड़ों लोगों का आन बाकि है। खबर के मुताबिक पिछले 4 दिनों में करोड़ों लोग गंगा स्नान कर चुके हैं।
महाकुंभ का दर्शन और गंगा स्नान करने के लिए कई लोग टूर पैकेज भी खोजते रहते हैं ताकि सस्ते में और आसानी से घूमा जा सकें। इसलिए IRCTC भी श्रद्धालुओं के लिए शानदार-शानदार टूर पैकेज लेकर आते रहता है।
इस आर्टिकल में हम आपको IRCTC के 3 बेस्ट महाकुंभ टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से बहुत कम पैसे में प्रयागराज के साथ अन्य कई जगहों पर घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
महाकुंभ स्नान विथ वाराणसी अयोध्या रेल पैकेज (Mahakumbh Snan With Varanasi Ayodhya Rail Packages)
![Mahakumbh Snan With Varanasi Ayodhya Rail Packages]()
इस आर्टिकल में सबसे पहले महाकुंभ स्नान विथ वाराणसी अयोध्या रेल पैकेज के बारे में जिक्र कर लेते हैं।
- ट्रैवल मोड- ट्रेन के द्वारा
- दिन और रात- 5 रात और 6 दिन
- यात्रा कहां से शुरू है- हावड़ा रेलवे स्टेशन (कोलकाता)
- ट्रेन नंबर- 13009
- टूर पैकेज का डेट-24 जनवरी 2025
- टूर पैकेज कॉस्ट- एक व्यक्ति का कॉस्ट 54150 रुपये
- 2 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 29359 रुपये
- 3 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 23200 रुपये
- 5-11 साल के बच्चों के लिए किराया-16800 रुपये
- सुविधा- नाश्ता से लेकर लंच और डिनर की सुविधा। इसके अलावा स्टे करने के लिए डीलक्स होटल
- संपर्क नंबर-Nikhil Prasad-8595904074, Krishnendu Das-7003125135
- कैसे बुक करें- इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
- नोट: इस ट्रिप में अयोध्या से लेकर वाराणसी और प्रयागराज में घूमने का शानदार मौका मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ के लिए प्रयागराज कैसे पहुंचें? यहां जानें विस्तार से
महाकुंभ पुण्य यात्रा (Mahakumbh Punya Yatra)
![Mahakumbh Punya Yatra]()
- टूर पैकेज का डेट- 5 फरवरी 2025
- ट्रैवल मोड- ट्रेन के द्वारा
- दिन और रात- 08 Nights/09 Days
- यात्रा कहां से शुरू है- तिरुनेलवेली (तमिलनाडु)
- टूर पैकेज कॉस्ट- एक व्यक्ति का कॉस्ट- स्लीपर में 26,850 रुपये, 3एसी में-38,470 रुपये, 2 एसी में-47,900 रुपये
- बच्चों के लिए- स्लीपर में 25,810 रुपये, 3 एसी में-37,250 रुपये, 2 एसी में-46,450 रुपये
- सुविधा- सुबह में नाश्ता से लेकर दोपहर में लंच और रात में डिनर की सुविधा। इसके अलावा स्टे करने के लिए डीलक्स होटल
- संपर्क नंबर-8287931964/ 9003140739/ 9003140680
- कैसे बुक करें- इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
- नोट: इस ट्रिप में वाराणसी से लेकर प्रयागराज और अयोध्या में घूमने का शानदार मौका मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: झांसी से महाकुंभ के लिए बनाएं रोड ट्रिप, यात्रा में इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
महाकुंभ यात्रा विथ वाराणसी, गंगासागर एंड पुरी (Mahakumbh Yatra With Varanasi, Gangasagar & Puri)
![Mahakumbh Yatra With Varanasi, Gangasagar & Puari]()
- टूर पैकेज का डेट- 6 फरवरी 2025
- ट्रैवल मोड- ट्रेन के द्वारा
- दिन और रात- 08 Nights/09 Days
- यात्रा कहां से शुरू है- इंदौर (मध्य प्रदेश)
- टूर पैकेज कॉस्ट- एक व्यक्ति का कॉस्ट- स्लीपर में 24,500 रुपये, 3 एसी में-34,400 रुपये, 2 एसी में-42,600 रुपये
- सुविधा- सुबह में नाश्ता से लेकर दोपहर में लंच और रात में डिनर की सुविधा। इसके अलावा स्टे करने के लिए डीलक्स होटल
- संपर्क नंबर-0731-2522200/9321901866/9321901865
- कैसे बुक करें- इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
- नोट: इस ट्रिप में प्रयागराज से लेकर वाराणसी, कोलकाता और पुरी में घूमने का शानदार मौका मिल रहा है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,irctc